चर्चा में

सदगुरु कबीर सेवा समिति के तत्वाधान में संत कबीर जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

बलरामपुर संवाददाता – युसूफ खान

कुसमी 22 जून कबीर सेवा संस्थान लाइन पारा सेमरा में सदगुरु कबीर सेवा समिति के तत्वावधान में कबीर जन्म उत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस को प्रातः गुरु महिमा पाठ एवं पुनामहोत्सव पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ महंत शंकर राम के द्वारा किया गया शुक्रवार के शाम को आरती पूजा के बाद शनिवार को कबीर प्रकट उत्सव के अवसर पर प्रातः महिमा पाठ के पश्चात नगर में सोभा यात्रा निकाली गई दोपहर के बाद लाइन पारा में सभा का आयोजन हुआ इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि कबीर आज हम संत कबीर के जन्म दिन को मानने के लिए उपस्थित हुए हैं संत कबीर जी ने सभी धर्म को जोड़ने का काम किया है वे अपने दोहे व कविता के माध्यम से सभी को जागरूक करने का काम किया, सदगुरु कबीर सेवा समिति के लोग किसी के जन्म के समय स्वागत गीत और मरण के समय गीत गाकर विदाई हैं देते हैं उससे जीवन के हकीकत का साक्षात्कार होता हैं विधायक ने कबीर सेवा समिति के मांग पर लाइन पारा में मंगल भवन की स्वीकृति दिलाने का हर संभव प्रयास करने की बात कहीं।

कुसमी कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि कबीर साहब ने अपने समय में जितने बाते कही उससे दो समुदायों के बीच के समस्या का काफी समाधान हुआ संत कबीर साहब ने इतना ज्ञान की बाते कहे है की ज्ञान जब तक धरती पर मनुष्य रहेंगे तब उनके ज्ञान का उपयोगिता बना रहेगा।

महंत शंकर दास ने कहा की कबीर दास के जयंती पर प्रति वर्ष संत समागम, कलश यात्रा, शोभा यात्रा निकाली जाती हैं सद्गुरु के उपदेश को समझ जाए तो समस्या का झटपट समाधान हो जाता हैं। कबीर जी ने कहा था कि 42 पीढ़ी बीतते तक सद धर्म का प्रचार होना चाहिए जिससे की सदधर्म का प्रचार हो जाएगा अब सदगुरु सेवा समिति का प्रदेश,जिला, ब्लाक गांव तक समिति का गठन होगा जिससे की कबीर की ज्ञान से कोई अनभिज्ञ न रह जाए, समिति के माध्यम से नारी जाति के उत्थान करने के काम के साथ पर्यावरण, सत्य अहिंसा, दया, सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अंबिकेश्वर पैकरा ने लिया, इस अवसर पर सरपंच संघ की ब्लाक अध्यक्ष बसंती भगत, श्रीकोट सरपंच सुनिता भगत, सेमरा सरपंच हरेंद्र नाथ पैकरा, रामचंद्र निकुंज,राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा, राजा गुप्ता,भानु प्रताप पैकरा, प्रदीप गुप्ता, रमेश गुप्ता, नंदू प्रसाद,केदार गुप्ता,अर्जुन यादव, अमर दयाल यादव, महेंद्र यादव, डबलू यादव, देवसाय भगत, सहित अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विधायक आम जनता के बीच दर्र में बैठी

कार्यक्रम के दौरान विधायक उद्धेश्वरी पैकरा आम जन के बीच दरी में अधिकांश समय तक बैठी उनका सरपंच बसंती भगत, सुनिता भगत ने भी बैठने साथ दिया इसके बाद विधायक कार्यक्रम में मौजूद वृद्ध जानो महिलाओं सहित लोगों से जन सम्पर्क कर अपनी समस्या को सुनकर समाधान करने का भरोसा दिलाया।

News36garh Reporter

Recent Posts

नौकारी लगाने के नाम पर लाखो रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाला फरार मुख्य आरोपी को मुम्बई महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार ; शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…

26 minutes ago

नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…

30 minutes ago

बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा

बिलासपुर संवाददाता - रौशनी सोनी लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा छत्तीसगढ़ी गायक…

44 minutes ago

मैकल परिक्रमा के समापन में विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल ने किया साधु संतों एवं यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का सम्मान।

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप विगत दिनों अमरकटंक क्षेत्र के महत्पूर्ण यात्रा मैंकल परिक्रमा हुआ…

47 minutes ago