बालों की सही तरीके से केयर करने के लिए हम कई सारे हेयर केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। लेकिन जब बात आती है कलर बालों की देखभाल की तो हम इसके लिए बिना एक्सपर्ट के कुछ भी करने से बचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारी चीजें होती हैं, जिससे हमारे बाल पहले से ज्यादा डैमेज हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ टिप्स का ध्यान रखें। चलिए आपको बताते हैं कैसे रखें अपने कलर बालों का ख्याल।
कलर करवाने के बाद ऐसे शैम्पू इस्तेमाल न करें, जिनमें सोडियम लॉरिल सल्फेट मौजूद हो। क्योंकि ये केमिकल बालों के कलर को खराब कर सकता है। इसकी जगह आप बालों के लिए को-वॉशिंग तकनीक अपनाएं। को-वॉशिंग में बालों को शैंपू की जगह केवल क्लींजर या कंडीशनर से धोना होता है। इससे बालों में नमी भी बनी रहती है। साथ ही, बाल ड्राई नहीं होते हैं।
बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए डीप कंडीशनिंग मास्क इस्तेमाल करें। सप्ताह में कम से कम एक बार यह मास्क इस्तेमाल करें। इससे बालों में शाइन बनी रहती है और कलर ज्यादा निखरकर आता है।
आर्गन ऑयल में टोकोफेरॉल नामक कंपाउंड पाया जाता है। यह कंपाउंड बालों को फिसलने से बचाता है और उन्हें मॉइस्चराइज रखता है। इससे बालों में चिकनाहट बनी रहती है और बाल हेल्दी रहते हैं।
कोशिश करें कि आप ब्लो ड्रायर कम से कम ही इस्तेमाल करें। ज्यादा ब्लो ड्रायर इस्तेमाल करने से भी आपके बाल ज्यादा ड्राई हो सकते हैं। इसके कारण बालों से मॉइस्चर कम हो सकता है। अगर आप ब्लो ड्राई कर भी रहे हैं, तो थोड़ी दूरी से इस्तेमाल करें। आपको कम से कम 5 cm की दूरी रखकर ब्लो ड्राई करना चाहिए। इससे हीट बालों को ज्यादा डैमेज नहीं कर पाती है।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…