चर्चा में

विकासखंड स्तरीय एफ. एल.एन.प्रशिक्षण नवगांव कसडोल में संपन्न ।

सारंगढ़ संवाददाता= अशोक मनहर
कसडोल

जिला बालोदाबाजार के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा कसडोल ब्लाक के वनांचल क्षेत्र नवागांव जोन में चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण 19 मई से 22मई तक संपन्न हुआ ।जिसमें वनांचल के बड़गांव , डुमरपाली,मुरूमडीह,थारगांव,देवपुर,रिकोकला,एवं टुंडरा खैरा संकुल के कुल 80 शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।यह प्राथमिक शाला में अध्यापन करने वाले समस्त के लिए आवश्यक है ताकि सभी प्राथमिक के नन्हे मुन्ने बच्चों को कक्षा पहली से तीसरी तक को बुनियादी भाषा एवं बुनियादी गणित सीखने में पारंगत हो जाए । प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य नवागांव श्री पुरुषोत्तम डड़सेना जी द्वारा एवं समस्त शिक्षिकाओं के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।प्रथम दिवस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य एवं संरचना 5+3+3+4 पर चर्चा हुई तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बनी राष्ट्रीय पाठ्यचर्या NCF 2022 के अनुसार बुनियादी ढांचा के अनुसार किस प्रकार से बुनियादी भाषा एवं गणित को सिखाए पर चर्चा करते हुए भाषा सीखने के चार आयाम मौखिक भाषा,शब्द पहचान, पठन एवं लेखन पर विस्तार से चर्चा किया गया ।दूसरे दिवस में भाषा के सीखने सीखने के गतिविधी के लिए निर्धारित टूल्स पाठ्य पुस्तक,अभ्यास पुस्तिका एवं शिक्षक संदर्शिका पर विस्तार से चार करते हुए जिला स्रोत समूह के श्री शांति कुमार साहू ने बच्चों द्वारा मेरा सफर ट्रेकर एवं शिक्षकों द्वाराआकलन को विस्तार से समझाया ।तीसरे दिवस में बुनियादी गणित सीखने की रननीति पर श्री संतोष कैवर्त्य DRG द्वारा गणित के चार ब्लॉक मौखिक गणित ,गणित कौशल ,कौशल अभ्यास एवं गणितीय खेल पर विस्तृत चर्चा किए।तत्पश्चात गणित के सीखने के गतिविधी का वार्षिक ,साप्ताहिक एवं दैनिक विभाजन कर किस प्रकार गणित को निपुण कर सकते है की गतिविधियों करते हुए अभ्यास पुस्तिका ,शिक्षक संदर्शिका के महत्व को बताया गया ।तृतीय दिवस पर पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि हम शाला में विभिन्न संसाधनों के अभाव में भी पुस्तकालय का संचालन कर सकते है ।तत्पश्चात श्री श्याम सुन्दर कैवर्त्य डी.आर.जी.द्वारा एन.सी.ई.आर.टी.की महती खोज जादुई पिटारा एवं ई.जादुई पिटारा को समझाया गया कि बच्चे,शिक्षक एवं पालक कैसे सीखने के लिए किस प्रकार से मोबाइल द्वारा कहानी,कविता ,चित्र,एवं गतिविधि प्राप्त कर सकते है ।चतुर्थ दिवस में हमारे बीच उपस्थित राज्य स्रोत समूह के श्री योगेश्वर साहू जी मास्टर ट्रेनर द्वारा महत्वपूर्ण टॉपिक नवा जतन के बारे में गतिविधि कराते हुए बताया गया कि हमें 21सदी के बच्चे तैयार करने के लिए निरंतर अपडेट होने की आवश्यकता है अपडेट नहीं होने पर हम आउटडेटेड हो जाएंगे ।इसके अंतर्गत 6C (6सी) को समझाते हुए हमें एवं बच्चो को चुनौती लेना चाहिए जिससे सीखने की प्रक्रिया में वृद्धि हो।अंत में स्कूल रेडीनेश,बहुभाषा,पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण के बिंदुओं समापन हुआ ।अंत में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फीड बैक कुमारी शांति साहू एवं श्रीमती दयावती महेंद्र द्वारा दिया गया ।प्रशिक्षण का अनुभव एवं विचार व्यक्त करते हुए श्रीभुवनेश्वर देवांगन प्रधानपाठक जी ने कहा कि यह प्रशिक्षण हमारे लिए महत्वपूर्ण है एवं इस प्रशिक्षण को एक सप्ताह का आयोजन होने की बात कही । समापन अवसर पर श्री रामदयाल पटेल जी लेखापाल बी आर सी कसडोल,श्री सत्यप्रकाश साहू जी समन्वयक देवरीकला,श्री जगदीश पटेल समवन्यक टेमरी,श्रीपुरुषोत्तम ध्रुव जी समन्वक आसनिंद के उद्बोधन पश्चात मास्टर ट्रेनर के शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण का समापन हुआ ।

News36garh Reporter

Recent Posts

कुलगाम में 2 दिन से आतंकी मुठभेड़ जारी, 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लगातार दो दिनों से आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी…

1 hour ago

सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, 7 लोगों की मौत, 12 घंटे से बचाव अभियान जारी, मलबे में और लोगों के फसे होने की आशंका

गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह…

2 hours ago

बेबीलोन होटल में लड़की और रेल्वे ट्रैक पर मिला लड़के का शव, गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड के हत्या की आशंका

रायपुर में अंबिकापुर के रहने वाले एक लड़का और लड़की के शव अलग अलग स्थानों…

2 hours ago

आपसी सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है संचालित: मनोज महंत

पाली संवाददाता - मोहन वैष्णव उमरेली:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर…

5 hours ago

उद्योग मंत्री की विशेष पहल पर कोरबा के शासकीय स्कूलों के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता भी

0 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगी जल्द बड़ी सुविधा 0 पहले चरण…

5 hours ago

बलरामपुर पहुंचकर एसआईटी टीम ने शुरू की जांच..

संवाददाता विकास कुमार यादव बलरामपुर/बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक डूमरखी जंगल में बजरंग दल जिला…

5 hours ago