आँखों में ड्राइनेस का होना आँखों की सबसे बड़ी समस्याओ में से एक है देश के करोड़ों लोग इस समस्या से परेशान हैं यह आंखों की सबसे बड़ी और गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिसका कोई सटीक इलाज नहीं मिल पा रहा है आमतौर पर डॉक्टर आँखों की ड्राइनेस दूर करने के लिए आर्टिफिशियल ड्रॉप्स रिकमेंड करते हैं| जिसके बावजूद कई लोगों की समस्या दूर नहीं होती और वह आंखों के सूखेपन से परेशान रहते हैं जिससे आंखें ड्राई होने पर किसी चीज को देखने में बड़ी परेशानी होती है, आंखों से पानी निकलने लगता है इसकी वजह से लोगों को किसी दृश्यपटल वाली वस्तुवों का इस्तेमाल करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है जिससे लोगों के कार्य करने की क्षमता सबसे अधिक प्रभावित होती है, बढ़ती उम्र, अत्यधिक मोबाइल स्क्रीन टाइम और कांटेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने से आंखें ड्राई हो सकती हैं, इसके अलावा ब्लेफेराइटिस नामक बीमारी की वजह से भी आई ड्राइनेस की समस्या हो सकती है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं के मुताबिक अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल आंखों की ड्राइनेस से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है रिपोर्ट्स के मुलाबिक रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों ने इस तेल को आई ड्राइनेस दूर करने का सही और प्राकृतिक उपचार बताया है वैज्ञानिकों का कहना है की आंखों की पलकों पर लगातार चार सप्ताह तक अरंडी के तेल लगाने से .4 सप्ताह के बाद लोगों को आई ड्राइनेस,पलक के किनारे की लालिमा, पलक का मोटा होना होना और बैक्टीरिया में कमी होने, आँखों का सुजन कम होने के साथ- साथ आंखों की और भी कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
आपको बता दें कि शोधकर्ताओं के मुताबिक इस तेल के सही इस्तेमाल से ही आप घर बैठे अपने आँखों का सही इलाज खुद से कर सकते है।
तो आइये जानते है इस तेल का सही इस्तेमाल।
आंखों के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करें।
इस तेल इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।
चेहरे को साफ करने के लिए गुलाबजल, क्लींजर या फेसवॉश का प्रयोग करें बता दें कि गुलाबजल अच्छे क्लींजर का काम करता है ।
अगर चेहरे पर मेकअप हो तो उसे मेकअप रिमूवल की सहायता से हटा सकते हैं।
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…