चर्चा में

आयोजित स्व.रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता कुसमी के वुडेन ग्राउंड में प्रारम्भ

युसूफ खान

कुसमी, 27 जून।

तहसीलदार कुसमी शशिकांत दुबे के द्वारा अपने पिता की स्मृति में स्वर्गीय. रामजी दुबे स्मृति इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 26 जून बुधवार को रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ किया गया. प्रतियोगिता के आयोजक कुसमी बैडमिंटन क्लब हैं. जिसमें अब तक कुल सात टीमों को शामिल किया गया हैं। तथा सभी टीम का नाम भारत देश के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया हैं।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 5,000 रूपए, द्वितीय 15,000 रूपए व तृतीय 11,000 रुपए पुरुस्कार तहसीलदार शशिकांत दुबे द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय श्री राम जी दुबे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैडमिंटन खेल शुरू करने के पूर्व उपस्थित सभी दर्शक व खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. पहला मैच रात्रि 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ. जिसमें पहला मुकाबला टीम पीवी सिंधु एवं टीम साइना नेहवाल के मध्य खेला गया।

प्रतियोगिता प्रारम्भ करने के पूर्व कुसमी बैडमिंटन क्लब के खिलाड़ीयों ने व्यक्त किया की कुसमी में बैडमिंटन खेल के लिए सभी संघर्षशील रहें. लंबे समय के बाद कुसमी के खिलाड़ियों कों वुडेन ग्राउंड की सुविधा शासन द्वारा स्वीकृत की गई. अनेक संघर्ष उपरांत आज वुडेन ग्राउंड में इनडोर के रूप में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास स्थापित हो पाया. जिससे खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त हैं। इसके पूर्व यह खेल आउटडोर तहसील प्रांगण, वन विभाग, कॉलेज परिसर व मंडी के भवनों के फर्श में खेला जाता था।

बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर पहुचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया ने अपने उद्बोधन में बैडमिंटन खेल में खेल भावना से खेले जाने जागरूक किया एवं इसकी छोटी-बड़ी बारीक नियमों की जानकारी खिलाड़ियों के बिच साझा किया।

तहसीलदार शशिकांत दुबे ने अपने पिता कों याद कर कहा मेरे पिता स्वर्गीय श्री राम जी दुबे कुसमी विकासखंड के ग्राम टाटीझरिया में सन् 1950 में शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना प्रारंभ किया एवं कई वर्षों तक यहां उन्होंने अपनी सेवाएं दी है. जिससे इस विकासखंड के साथ उनका बहोत गहरा लगाव रहा था. और उन्ही की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं. श्री दुबे ने प्रतिवर्ष कुसमी में इस तरह के आयोजन पर अपना सहयोग प्रदान करने की बातें सभी के समक्ष कहा हैं।

कुसमी बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता मे एसडीएम करुण डहरिया , तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र परमार, हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी से जीआर प्रधान, राजेन्द्र घोष सहित अरविंद सिन्हा, सुनील सिन्हा, अश्विन खेस, उमेश गुप्ता, दीपक सिन्हा,विकास गुप्ता, मनीष सिन्हा, नवनीत, प्रकाश, साकिब, जफर, अभिषेक, सहित अनेक खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

News36garh Reporter

Recent Posts

वर्ल्ड कान्फ्रेंस में शामिल होने देवेश इटली रवाना

कोरबा न्यूज 36 गढ़ :– कोरबा जिले का बढ़ाया गौरव कोरबा जिले के निवासी और…

3 hours ago

छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल बलरामपुर में कराया गया वृक्षारोपण

संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बलरामपुर जिला अस्पताल…

4 hours ago

बिजली विभाग की घोर लापरवाही, आम नागरिकों को हो रही परेशानी पढ़े पूरी खबर..

कृष्णा दास/कोरबा न्यूज 36गढ़:– कोरबा जिला के वनांचल क्षेत्र के अजगरबहार 33 केवी सब स्टेशन…

5 hours ago

चौपाटी के गढकलेवा में मारपीट करने वाले फरार आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक आरोपी के साथ चार विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार नाम…

6 hours ago

राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है इस बयान से देश के 110 करोड़ हिंदू आहत और दुखी:अरुण साव

राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है इस बयान से देश के 110 करोड़ हिंदू आहत…

6 hours ago

इन कारणों से मानसून में बढ़ जाती है हेयर फॉल की समस्या..

 मॉनसून का सीजन शुरू हो गया है। धीरे-धीरे गर्मी की तपिश कम हो रही है।…

6 hours ago