युसूफ खान/कुसमी –
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में यह शिकायत लगातार मिलती रही है कि वहां पर मरिजों को कई बार भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता है बताया जा रहा है कि वहां पर जिसे खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है कई बार वह छुट्टी पर चली जाती है, जिससे यहां की पुरी व्यवस्था चरमरा जाती है और स्वास्थ्य केन्द्र के पास दूसरी कोई व्यवस्था नहीं है आज सुबह से कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रसोई घर में ताला लगा हुआ है बताया जा रहा है खाना बनाने वाली छुट्टी पर है.
इस दौरान मरिजों को सुबह का नाश्ता एवं खाना दोपहर दो बजे तक नहीं मिल सका था। जिससे भूख से परेशान कई मरिज डिप्टी में तैनात डॉक्टरों के पास छुट्टी मांगने पहुंच गये इस दौरान जब छुट्टी मांगने की वजह उनसे पुछी गई तो बताया गया कि सुबह से खाने को कुछ भी नहीं मिला है बाहर से खाना मंगाने के लिए न तो पैसा है और न ही कोई खाना लाने वाला इस लिए मजबूरन अधूरा इलाज करवा घर जाना पड़ेगा अस्पताल प्रबंधन से पता करने पर बताया गया खाना बनाने वाली छुट्टी पर है किन्तु इस संबंध में बीएमओ कुसमी ने कहा कि मैं अभी बलरामपुर में हूं लेकिन मैंने एनआरसी सेंटर में भोजन का प्रबंध करने कहा है किन्तु दोपहर दो बजे तक मरिजों को भोजन नहीं मिल सका था और सुबह का नाश्ता भी नहीं दिया गया था यहां पर कई वृद्ध मरिज भिन्न-भिन्न समस्याओं के कारण भर्ती किये गये हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की रसोई भगवान भरोसे संचालित है अब सवाल उठता है.
यह समस्या इसी तरह लगातार बनी रहेगी या फिर इसका समाधान उच्च अधिकारी निकाल पाएंगे अथवा मरिजों की सेहत के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिलवाड़ करते रहेगा फिलहाल डिप्टी में तैनात डॉक्टरों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया जबकि अस्पताल के कई लोगों ने बताया कि ऐसा अक्सर होता है.
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…