संवाददाता – जवाहर यादव
जनकपुर। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि नीलेश मिश्रा ने खुद के खर्चे से बरसात पूर्व नगर पंचायत जनकपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न इलाकों की नाली सफाई कराई। विधायक प्रतिनिधि नीलेश मिश्रा ने खुद के खर्चे से जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर सफाई कामगारों से नगर पंचायत क्षेत्र की जाम पड़ी नालियों की सफाई कराई। गौरतलब है की जनकपुर हाल ही में नगर पंचायत बना है। इससे पहले जनकपुर ग्राम पंचायत था। इस वजह से यहां संसाधन उपलब्ध न होने के कारण विधायक रेणुका सिंह ने विधायक प्रतिनिधि नीलेश मिश्रा को बरसात से पूर्व नालियों की सफाई के लिए निर्देशित किया था। जिसके तहत आज विधायक प्रतिनिधि नीलेश मिश्रा सुबह से ही जनकपुर नगर पंचायत के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर नालियों को साफ कराते हुए देखे गए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के साथ ही जिले में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। बरसात में नालियों की सफाई न होने से गन्दा पानी लोगो के घरों दुकानों में घुसता है, लेकिन बरसात पूर्व नालियों की सफाई हो जाने से अब लोगो को निजात मिलेगा। विधायक प्रतिनिधि नीलेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी से जब नाली सफाई को लेकर चर्चा की तो उन्होंने नगर पंचायत में मूलभूत संसाधन न होने की समस्या से अवगत कराया तब मैंने अपने स्वयं के खर्चे से विधायक रेणुका सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत इलाके के नाले नालियो की सफाई कराई। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने कहा है कि अभी नगर पंचायत को जिन मूलभूत संसाधनों से जूझना पड़ रहा है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…