चर्चा में

सोनार समाज का नेक पहल हर सदस्यों के घर कम से कम लगाया जाएगा पांच पौधा

संवाददाता/ विकास कुमार यादव

राजपुर / सोनार समाज की राजपुर ब्लॉक ईकाई अध्यक्ष सुरेश सोनी के नेतृत्व में रोजाना नई उंचाईयों को छु रही है,अध्यक्ष ने अपने विचारों और समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से नए नए योजनाओं के माध्यम से समाज का नाम रौशन कर रहे हैं,अब सोनार समाज राजपुर ने अपने समाज को पूर्ण साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है।

राजपुर सोनार समाज विगत कई पीढ़ियों से संगठित रुप से संचालित हो रहा है और उसी को आगे बढ़ाते हुए विगत तीन वर्षों से सुरेश सोनी ने अपने नई कार्यकारिणी के सहयोग से कई जन हितकारी योजनाएं लागू कर समाज का उत्थान करते आ रहे हैं। समाज के द्वारा कन्या विवाह योजना,बुजुर्गों के लिए अनुग्रह राशी,हर सप्ताह लक्ष्मी नरायण मंदिर में भंडारे का आयोजन,शासकीय स्कूलों में बच्चों के लिए जूता व पुस्तकें देना का कार्य,गर्मी के समय ठंढे पानी का प्याऊ संचालित करना,पक्षियों के लिए घोसला व दाना पानी की व्यवस्था करना इन योजनाओं के आलवा अब आज के मासिक बैठक के दौरान दो योजनाओं को लागु करने का फैसला सर्व सहमति से लिया गया है

जिसमें पहला है इस वर्ष जिस तरह से सरगुजा संभाग में पहली बार इस गर्मी में पारा 41 से 43 डिग्री के पार पहुंच गया है जिसे ध्यान में रखते हुए समाज के हर सदस्यों के घर कम से कम पांच पौधा लगाया जाएगा जिससे प्रयावरण को संतुलित करने का प्रयास कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और दूसरा आज के आधुनिक युग में लोगों को साक्षर होना बेहद जरुरी है अगर जिस समाज में लोग साक्षर नही हैं वह समाज आधुनिक काल में पिछड़ा हुआ रह जा रहा है जिससे समाज में कई कुरितियां व ठगी के शिकार होकर लोग बेवजह परेशानी में पड़ जा रहे हैं जिसे देख समाज ने सभी लोगों को साक्षर करने का बीड़ा उठाया है अध्यक्ष सुरेश ने कहा कि जब तक हम अपने समाज को पूर्ण साक्षर नही लेते तब तक दूसरों को हम साक्षर करने का उदाहरण नही दे सकते इसलिए हम पहले अपने समाज को पूर्ण साक्षर बनाना हमारा पहला लक्ष्य है इस लिए आज समाज के ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर सभी को स्लेट व पेंसिल देकर पूर्ण साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया गया है इस प्रयास से दूसरे समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया गया है।

इस दौरान संरक्षक नंदलाल सोनी,बीहारी सोनी,उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी,सह सचिव रंजीत सोनी,युवा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सोनी,अनील सोनी,रविशंकर सोनी,बन्धु सोनी,संतोष सोनी RTO,सुनील सोनी,कन्हाई सोनी,सचिन सोनी,अजीत सोनी,शंकर सोनी खुटनपारा,शंकर सोनी महुआपारा,प्रमोद सोनी,श्याम लाल सोनी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

8 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

8 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

8 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

8 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

9 hours ago