चर्चा में

गवाही देने पहुंचे कटघोरा वनविभाग के एसडीओ संजय त्रिपाठी पर हुआ जानलेवा हमला

मरवाही वनमंडल के गौरेला एसडीओ के कार्यालय में जांच और गवाही देने पहुंचे कटघोरा वनमंडल के वनविभाग के एसडीओ संजय त्रिपाठी पर जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.  कटघोरा वनमंडल में पदस्थ एसडीओ संजय त्रिपाठी पूर्व में मरवाही वनमंडल में एसडीओ और प्रभारी डीएफओ के पद पर रह चुके हैं. उनकी मरवाही में पदस्थापना के दौरान उनके सहित तत्कालीन डीएफओ और सीसीएफ के खिलाफ करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी जिसकी जांच गौरेला एसडीओ के. सिदार के द्वारा की जा रही है.

इसी शिकायत की जांच के लिये संजय त्रिपाठी को तलब किया गया था और आज जब संजय त्रिपाठी जांच में बयान और गवाही देने के लिये गौरेला एसडीओ एके सिदार के कार्यालय कक्ष में थे तभी मरवाही वनमंडल में ही पदस्थ लिपिक परमेश्वर गुर्जर पहुंचा और मोटे प्लास्टिक के डंडे से संजय त्रिपाठी पर हमला कर दिया जिससे संजय लहूलुहान हो गए पूरी घटना एसडीओ गौरेला के सामने घटी और बाद में तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और गौरेला पुलिस को सूचना दी गयी तथा घायल संजय त्रिपाठी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संजय त्रिपाठी भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते काफी विवादों में भी रहे हैं और वो छत्तीसगढ़ में पदस्थ आईएएस चंदन त्रिपाठी के पति हैं. यहां पदस्थापना के दौरान उन्होने लिपिक परमेश्वर गुर्जर के खिलाफ शिकायत की जांच करते हुये बर्खास्तगी की अनुशंसा की थी जिस पर परमेश्वर गुर्जर बर्खास्त हुआ था हालांकि बाद में बिलासपुर सीसीएफ राजेश चंदेले ने परमेश्वर गुर्जर को तो बहाल कर दिया था पर दोनों के बीच मतभेद लगातार जारी रहा.

एसडीओ का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने परमेश्वर गुर्जर को थाने में बैठा लिया है जबकि परमेश्वर गुर्जर का कहना है कि वो काम से एसडीओ कार्यालय गया था पर वहीं उसको देखते ही एसडीओ संजय त्रिपाठी और उसके वाहन चालक उसको मारने के लिये दौड़ाये और इस दौरान ही एसडीओ गिरकर चोटिल हुये हैं. वहीं उसने भी गौरेला थाना में एसडीओ के खिलाफ शिकायत की है, बहरहाल पुलिस दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा लिपिक के द्वारा ही एसडीओ पर डंडे से हमला किये जाने की बात कही गयी है

News36garh Reporter

Recent Posts

वर्ल्ड कान्फ्रेंस में शामिल होने देवेश इटली रवाना

कोरबा न्यूज 36 गढ़ :– कोरबा जिले का बढ़ाया गौरव कोरबा जिले के निवासी और…

3 hours ago

छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल बलरामपुर में कराया गया वृक्षारोपण

संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बलरामपुर जिला अस्पताल…

4 hours ago

बिजली विभाग की घोर लापरवाही, आम नागरिकों को हो रही परेशानी पढ़े पूरी खबर..

कृष्णा दास/कोरबा न्यूज 36गढ़:– कोरबा जिला के वनांचल क्षेत्र के अजगरबहार 33 केवी सब स्टेशन…

5 hours ago

चौपाटी के गढकलेवा में मारपीट करने वाले फरार आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक आरोपी के साथ चार विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार नाम…

5 hours ago

राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है इस बयान से देश के 110 करोड़ हिंदू आहत और दुखी:अरुण साव

राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है इस बयान से देश के 110 करोड़ हिंदू आहत…

6 hours ago

इन कारणों से मानसून में बढ़ जाती है हेयर फॉल की समस्या..

 मॉनसून का सीजन शुरू हो गया है। धीरे-धीरे गर्मी की तपिश कम हो रही है।…

6 hours ago