संवाददाता – कृष्णा दास
मुंगेली न्यूज 36 गढ़ :– एफ एल एन प्रशिक्षण के तृतीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ, इससे पूर्व प्रशिक्षण के दो चरण सम्पन्न हो चुके है ये प्रशिक्षण जोन स्तर में हुआ था । ब्लॉक को तीन प्रशिक्षण जोन में विभाजित किया गया था आज जोन क्रमांक तीन शासकीय हाई स्कूल बरेला में तीसरे चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण के जोन बरेला में अशोक कश्यप एपीसी, यू के शर्मा एपीसी,डॉ प्रतिभा मंडलोई बीईओ, एस के उपाध्याय जी बीआरसीसी, मुंगेली की गरिमामयी उपस्थिति प्रतिदिन रहा और शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन करते रहें।
प्रशिक्षण का असल उद्देश्य बुनियादी ढांचा मजबूत करना है: विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा मंडलोई ने बताया कि इस एफ्एलएन प्रशिक्षण का असल उद्देश्य बच्चो की शिक्षा में बालवाड़ी से लेकर पहली और दूसरी कक्षा तक पहुंचते बुनियादी ढांचा मजबूत हो जाए, बच्चो में भाषा और गणित की समझ स्थापित हो सके ताकि बच्चे जब आगे की कक्षा में जाए तब उन्हे विषय के प्रति झिझक न हो।
बी आर सी सी उपाध्याय
ने प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षको को कहा कि केंद्र के द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षको के लिए नई जिम्मेदारी तय की गई है, मास्टर ट्रेनर गौकरण डिंडोले, जिलाराम यादव ने कहा कि बच्चो को भययुक्त से निकालकर भयमुक्त वातावरण देना होगा, इसके अलावा बच्चो को घर जैसा माहौल, आपके और बच्चो के बीच दीवार को हटाना और आपको गतिविधियों का पिटारा बनना होगा, सभी शिक्षको को डेली डायरी में कार्ययोजना बनाकर शिक्षा देना होगा, ऐसा करने से ही नई शिक्षा नीति को सफल बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य पिंकी शर्मा, गणेश गुप्ता,उमेश कश्यप सीएसी, मनोज कश्यप, विजय निर्मलकर, दिलीप पटेल, मनोज साहू , गौरव का सराहनीय योगदान रहा।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…