अक्सर लोग अपने बेवजह झड़ते बालों के कारण बहुत परेशान रहते है। हालाकिं बालो के झड़ने की कई वजह होती हैं, कई बार ये देखभाल के अभाव में झड़ने लगते है, कई बार प्रदूषण या हार्मोनल बदलाव की वजह से, तो कई बार जेनेटिक वजहों से, इसीलिए कई लोग अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए एक्स्ट्रा उपाय करते हैं, अगर आप अपने बालों को नेचुरल चीजों की मदद से केयर करें तो ये बेहतर तरीके से बालों के जड़ों को मजबूत बनाने का काम करते हैं और साथ ही कैमिकल से होने वाले नुकसान से भी बचाते है। तो आइयें जानते है कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिसकी मदद से आप आसानी से बालों के गिरने की समस्या को कम कर सकते है।
मेथी के बीज की मदद से गिरते बालों की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है, इसके लिए आप दो से तीन चम्मच मेथी दाना लें और उसे पानी में रातभर भिगोकर रख दें, सुबह इसे पीस लें और बालों की जड़ों में लगाएं आधे घंटे बाद बालों को धो लें इससे बालो को मजबूती मिलेगी और बालो का झाड़ना बंद होगा।
करी के पत्ता में भी कई ऐसे एलिमेंट हैं जो बालों की जड़ों को आसानी से मजबूत करने का काम करते है। हालाकिं इसके लिए आप नारियल तेल गर्म करें और उसमें एक मुठ्ठी करी पत्ता डालकर पकाएं । तेल जब काला हो जाए तो इसे छानकर ठंडा कर ले फिर सिर में लगाएं। यह भी बालों को मजबूत बनाएगा।
अंडा बालों को तेजी से मजबूत और चमकीला बनाने का काम करता है यह बालो के लिए लाभकारी होता है , इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा डालें और इसे फेट लें, अब इसे बालों की जड़ों पर लगाएं| 15 मिनट बाद बाल अच्छी तरह धो लें।
आप लाल प्याज छीलकर पीस लें,अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं| आधे घंटे बाद बाल को धो लें, बाल की स्कैल्प हेल्दी होंगे, ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और बालों का झड़ना रुक जाएगा
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…