बालोद संवाददाता – शब्बीर कुरैशी
दल्ली राजहरा ,
युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष परितोष हंसपाल ने डौन्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी के मार्गदर्शन में एवम नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर से चर्चा कर उनके नेतृत्व में लौह अयस्क नगरी के नगरवासियों की लंबे वक्त से लंबित केंद्रीय विद्यालय की मांग के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि नगर दल्ली राजहरा की जनसंख्या दिन-ब-दिन घट रही है , उसका कारण है नगर का शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में पिछड़ना ।
बालोद जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने पर , जिस दल्ली राजहरा में सबसे अधिक केंद्रीय कर्मचारी निवासरत हैं , जहां केंद्रीय विद्यालय एक संजीवनी बूटी के समान है , लंबी लड़ाई के बाद तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एवम विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा पत्राचार कर बी.एस.पी प्रबंधन एवम प्रशासन से ज़मीन उपलब्ध करवा कर केंद्रीय विद्यालय दल्ली में स्थापित करने का आव्हान किया था , प्रशासन द्वारा उस दल्ली राजहरा से लगे क्षेत्र नगर पंचायत चिखलाकसा में जमीन का चयन किया गया था परन्तु प्रशासनिक लापरवाही और लचर कार्यप्रणाली के कारण आज दिनांक तक किसी प्रकार के क्रियान्वन के अभाव में जनता इस सौगात से वंचित है ।
इसके साथ ही उन्होंने ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही के साथ जल्द इस मामले में संज्ञान ले कर केंद्रीय विद्यालय दल्ली राजहरा में स्थापित करने का निवेदन किया था ।
दिनांक 11/06/2024 को प्रधानमंत्री कार्यालय में दर्ज इस शिकायत के बाद एक टीम के द्वारा गुप्चुप तरीके से नगर आ कर सर्वे किया गया और अब पत्र के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय राज्य उपायुक्त श्री विनोद कुमार द्वारा शिकायतकर्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल सूचित किया है कि “पुराने समस्त प्रस्तावों को निरस्त करते हुए बालोद कलेक्टर से रायपुर केंद्रीय विद्यालय विभाग द्वारा नए सिरे से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है” ।
एक लंबी लड़ाई के बाद तैयार किये गए पुराने प्रस्ताव को निरस्त करना , नगरवासियों के लिए निराशाजनक है ।
इसपर युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल जो सन 2018 से लगातार केंद्रीय विद्यालय नगर दल्ली राजहरा में स्थापित करने की इस लड़ाई में सक्रिय रहे हैं , के द्वारा बताया गया कि अब नगर के जनप्रतिनिधियों को और नगर की जनता को पुनः नए सिरे से केंद्रीय विद्यालय नगर दल्ली राजहरा में स्थापित करने छत्तीसगढ़ केंद्रीय विद्यालय संगठन उपायुक्त श्री विनोद कुमार बालोद जिला कलेक्टर से चर्चा करनी होगी और आवश्यकता पड़ने पर सड़क की लड़ाई लड़नी होगी । नगर के अस्तित्व को बचाने केंद्रीय विद्यालय किसी भी हाल में दल्ली राजहरा में ही स्थापित किया जाना चाहिए ।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…