-राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें-कलेक्टर
बलरामपुर –
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना एवं राजस्व प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी लेते हुए जिले के चिन्हांकित सभी पीव्हीटीजी समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्य करने की बात की। उन्होंने शिविर के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के वंचित लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, केसीसी, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों का आधार कार्ड शत्-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्ययोजना के अनुरूप केन्द्र सरकार के योजनाओं को क्रियान्वयन करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खाद्य, विद्युत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सरकार के योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से जिले में विभिन्न कार्यों के लिए सार्थक प्रयास एवं पहल किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री एक्का प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लक्ष्यानुसार प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आवास योजना के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए आपेक्षित प्रगति लाएं। उनके द्वारा वन विभाग के माध्यम से वनधन केन्द्र बनाए जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आम जनता की समस्याओं को ध्यान से सुनने के साथ इसके निराकरण समय पर करना सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने राजस्व अमलों को जमीनी स्तर पर राशन दुकानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, आश्रम-छात्रावासों में भ्रमण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इससे शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होने के साथ ही जरूरतमंदों को लाभ भी मिल पाएगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…