-आबादी भूमि देने सरपंच पति कर रहे हितग्राहियों से राशि वसूली
-आबादी भूमि आवंटन में लग रहे भेदभाव एवं हितग्राहियों से राशि वसूली का आरोप
खिलेश साहू/धमतरी –
भखारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुपेला की घास भूमि खसरा क्रमांक – 79 रकबा – 20.81 हे. के भाग रकबा 1.20 हेक्टेयर को भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 237(2)के तहत 3 अगस्त 2023 को शासकीय घास मद से नोईत परिवर्तन कर आबादी घोषित किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि वितरण हेतु 130 हितग्राहियों का नाम प्रस्तावित किया था जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा 90 हितग्राहियों का चयन कर आबादी वितरण करने का निर्णय लिया गया जिन हितग्राहियों का आबादी वितरण हेतु चयनित हुआ है जोकि गाँव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीण लोगों के अनुसार आबादी भूमि प्रदान करने के एवज में सरपंच पति चेतन देवांगन द्वारा हितग्राहियों से 16 हजार रुपये वसूल किया जा रहा है भूमि प्रदान करने के एवज में वसूली जा रही है साथ में ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा भेदभाव व पक्षपात किया जा रहा है जिनके पास स्वयं का मकान और जमीन है जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है एवं जिन लोगों द्वारा शासकीय भूमि में अतिक्रमण किया गया है उन्हीं को फिर से पैसे वसूल करके आबादी भूमि दिया जा रहा है वह न्याय संगत नहीं है आबादी भूमि के लिए की जा रही वसूली से शासन प्रशासन को सरपंच प्रतिनिधि द्वारा लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है वसूली की जा रही राशि को सरपंच पति अकेले डकारने के उद्देश्य में है।
बलराम तम्बोली,तहसीलदार भखारा आबादी भूमि देने के लिए हितग्राहियों से पैसा वसूली की जा रही है उनका जानकारी नहीं है पंचायत द्वारा हितग्राहियों से राशि लेकर भूमि प्रदान करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है अगर सरपंच पति पैसा वसूली कर रहे हैं तो उनके दोषी स्वयं होंगे ।
सुपेला के सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि आबादी करना है करके एक प्रस्ताव बनाया गया था।जिसके लिए सूची ऊपर भेजी गई है।ऊपर से सूची आएगा उसके हिसाब से आबादी वितरण किया जाएगा।
हितग्राहियों से पैसा लेने वाला आरोप निराधार है।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…