संवाददाता/ विकास कुमार यादव
बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र धमनी के सुंदरपुर गांव के आसपास बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से खैर की लकड़ी की कटाई का मामला सामने आया है. तस्करों ने कटाई किए हुए लगभग 10 ट्रैक्टर से ऊपर लकड़ियो को सुंदरपुर नर्सरी में ही रखा है. अवैध तरीके से खैर के पेड़ों को काट दिया गया लेकिन वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
धड़ल्ले से अवैध तरीके से हो रही पेड़ों की कटाई
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर रामानुजगंज जिले के धमनी फोरेस्ट रेंज में इन दिनों अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्कर गिरोह काफी सक्रिय हैं जो रात के अंधेरे में लकड़ी की अवैध कटाई कर फोरेस्ट की भूमि में भंडार करते हैं. हैरानी की बात यह है कि वन भूमि में भंडारित लकड़ी पर अब तक फॉरेस्ट विभाग की नजर नहीं पड़ी है वहीं राजस्व विभाग भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठा है.
लकड़ियों की होगी जब्ती
इस मामले में वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि जहां भी लकड़ी भंडारित की गई है उसकी जांच कराई जा रही है. और मामले में क्षेत्र के तहसीलदार को भी पत्र लिखा गया है. जितने भी लकड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से या लावारिश हालत में बरामद होंगे उन्हें जप्ती किया जाएगा.
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…