संवाददाता/विकास कुमार यादव
बलरामपुर-रामानुजगंज/गौरतलब है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बड़ी भारी वाहनों के शहर के अंदर से जाने से हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है , वहीं कई बार दुर्घटना घट चुकी है यहाँ तक कि वार्ड नं 15 बिजली ऑफिस के समीप एक व्यक्ति की पिकप के टक्कर से मौत भी हो चुकी है। देर शाम एवं देर रात पिकप मुख्य शहर के अंदर सेठ मुहल्ला, पीपल चौक , स्टेट बैंक रोड होकर काफी तेज गति से निकलती है। जबकि शहर के अंदर चौड़ाई कम है। वहीं बड़ी भारी वाहन पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन रोड होते भारत माता चौक (चांदनी चौक) , लरंगसाय चौक से होकर गुजरती है। रात्रि 10:30 बजे तक भारत माता चौक , लरंगसाय चौक, चौपाटी के सामने चहल – पहल बनी रहती है नगरवासी अपने परिवार बच्चों के साथ रात्रि में टहलने निकलते हैं ऐसे में बड़ी वाहनों के द्वारा तेज गति से चलने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शहर के अंदर बड़ी भारी वाहनों के आवागमन से कई जगह मोड़ में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
प्रतीक सिंह ने कहा कि पूरे रामानुजगंज वासी चाहते हैं कि 24 घण्टे प्रतिबंध लगे जनहित में अनुरोध है कि यात्री वाहन , छोटी गाड़ियां व शहर के व्यापारियों की लोडिंग, अनलोडिंग की वाहनों को छोड़कर सभी बड़ी भारी वाहन शहर के अंदर से आने जाने पर 24 घण्टे प्रतिबंध लगाएं। ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना घटित न हो सकें। इस दौरान युवा कांग्रेस के आशीष गुप्ता और एनएसयुआई के निशांत चौबे उपस्थित रहे ।
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…