न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
तखतपुर:
नगर के वार्ड क्रमांक एक सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में जल समस्या को देखते हुए वार्ड के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर एवं वार्ड वासियों ने आज नगर पालिका पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को वार्ड क्रमांक एक समीप चुलघट रोड हनुमान मंदिर बरगद के पास बोर खनन के लिए सभी वार्ड वासियों ने पार्षद सहित आवेदन देने पहुंचे। जिसमें पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा निगार बंद से आने वाली पानी निगार बंद बोर में फाल्ट आ जाने के कारण वार्ड के एक हिस्से में पानी नहीं मिलने के कारण तत्काल लोग पानी के लिए तरसते हैं।
हनुमान मंदिर के पास बोर खनन हो जाने से वार्ड के एक हिस्से में अच्छे से पानी लोगों को मिल पाएंगे इसलिए हनुमान मंदिर के पास बोर खनन अति आवश्यक है जिसे देखते हुए नगर नहीं सरकार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमेरिका कृष्ण कुमार साहू जी ने अपने अध्यक्ष निधि से तत्काल बोर करने के लिए कहा जिसमें सभी वार्ड के मन में उत्साह आया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा जनता ने हमें चुनकर भेजा है और जिनकी आवश्यक मांग को लेकर हम कार्य कर रहे हैं, वार्ड वासियों के मांग पर तत्काल बोर खनन के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया।
आगे भी वार्ड के सेवा में हम सदैव तत्पर रहेंगे, इस अवसर पर सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे जिसमें पार्षद कोमल सिंह ठाकुर आयुष यादव गणेशु यादव हितेश यादव भरत लाल साहू लता कश्यप निर्मला आशा कौशिक सावित्री त्रिवेणी पार्वती लता कश्यप उत्तर ठाकुर पुनियाबाई परमेश्वर साहू भारती जानकी शुक्ला दुर्गा कश्यप संगीता कश्यप रजनी यादव सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…