न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
जांजगीर-चाम्पा:
विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा* वर्तमान समय में चोरी, लूट, उठाईगीरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिनांक 04.07.24 को जिले के सराफा ब्यापारियो का मीटिंग लिया जाकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया जाकर सराफा ब्यापारियो को बताया गया की अपने अपने ज्वेलर्स दुकानों में cctv कैमरा लगाने, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था, लाकर को मजबूत रखने एवम अच्छी तरह से रखे,
मजबूत शटर (दरवाजा), सायरन की व्यवस्था रखने हेतु, आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तथा संदिग्ध व्यक्ति पर सतत निगरानी रखने, यदि संदिग्ध लगता है तो तत्काल पुलिस को सूचना देने। बाजार में दुकान लगाने के लिए अकेला न जावे एवम आते जाते समय कही पर न रुकें, आवश्यक सावधानी बरतने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सराफा ब्यापारियो के द्वारा रात्रि गस्त लगाने, समय समय पर पेट्रोलिंग करने के संबंध में बात रखी गई।
जिस संबध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा बताया गया की सभी थाना चौकियों में उचित बल के हिसाब से आवश्यकतानुसार रात्रि गस्त ड्युटी लगाई जा रही है। पेट्रोलिंग भी की जा रही हैं, तथा संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही है। उपरोक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल, sdop चांपा श्री यदुमनि सिदर, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवम निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर उपस्थित रहे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…