चर्चा में

छत्तीसगढ़ विधानसभा में युवा स्वयंसेवक भोला शंकर मेहरा हुए सम्मानित , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं केदारनाथ कश्यप ने किया सम्मानित

रायगढ़ न्यूज 36 गढ़ :–

जिला युवा अधिकारी चन्द्रभूषण चौबे एवं लेखापाल राहुल गोस्वामी जी मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के प्रतिभावान युवाओं द्वारा जनहित में समय-समय पर समाजसेवा का कार्य किया जाता है। जिससे युवाओं को आगे बढ़ने व उन्हें समाज में बेहतर स्थान प्राप्त करने व भारत देश के विकास में सहभागिता देने हेतु प्रेरित हो रहे है। इसी क्रम में नेहरु युवा केन्द्र के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिले में मिशन लाइफ एवं युवा गोठ अभियान के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर संगठित करके उन्हें पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया गया। जिसमे युवाओं ने बढ़चढ़ योगदान दे रहे हैं।

05 जुलाई को रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के ऑडिटोरियम में “द छत्तीसगढ़ यूथ असेंबली फॉर क्लाइमेंट एक्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के स्वंसेवको की गरिमामय उपस्थिति रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह , छत्तीसगढ़ वन मंत्री माननीय केदार कश्यप, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, यूनिसेफ प्रमुख (छत्तीसगढ़ एवम ओडिशा) विलियम हानलो जूनियर, यूनिसेफ से ही अभिषेक , श्वेता नेहरु युवा केन्द्र के राज्य निर्देशक श्रीकांत पांडे की उपस्थिती में इस गरिमामयी कार्यक्रम में छत्तीसगढ के युवाओं ने विधानसभा के तर्ज पर एक सत्र आयोजित किया , जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ के विभिन्न मुद्दे रखे । और पक्ष विपक्ष की भूमिका निभाते हुए एक दूसरे को कटाक्ष किए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में माननीय मुख्यातिथि महोदय द्वारा सभी को उद्बोधित करते हुए कहा कि, यदि युवा विधानसभा का सत्र देखना चाहते हैं तो परमिशन लेकर हम उनका सपना जरूर पूरा करेंगे। साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए सभी को “एक पौधे मां के नाम पर ” उन्हें संरक्षित करने को संकल्पित किया। मिशन लाइफ के अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के हाथो जिला रायगढ़, ब्लाक -खरसिया के युवा भोला शंकर मेहरा, पिता घनश्याम लाल मेहरा को सम्मानित करते हुए सप्रेम मोमेंटो भेंट किया। यह रायगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है कि हमारी जिले के युवा समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं और जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं ने विधानसभा के अंदर जाकर वहां के बैठक व्यवस्था को दिखाया गया एवं उसके बारे जानकारियां दी।।

(कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास)

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

3 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

3 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

3 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

3 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

3 hours ago