आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया l भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए l जिम्बाब्वे जवाब में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गया, यह भारत की होम टीम पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए।
जिम्बाब्वे को पारी की शुरुआत में ही पहला और दूसरा झटका मुकेश कुमार के हाथों लगा l
जिम्बाब्वे को तीसरा झटका आवेश खान ने 41 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने मायर्स को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। वह बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। कप्तान रजा चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें आवेश खान ने जुरेल के हाथों कैच कराया।
जिम्बाब्वे को पांचवां झटका वाशिंगटन सुंदर ने दिया। उन्होंने 72 रन के स्कोर कैंपबेल को आउट किया। वह सिर्फ 10 रन बना सके।
छठा झटका रवि बिश्नोई ने मदांडे को 73 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। वह बिना खाता खोले आउट हुए।
जिम्बाब्वे को सातवां झटका 12वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। जुरेल ने मसाकाद्जा को रन आउट कर दिया। वह सिर्फ एक रन बना सके।
मधवेरे 39 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवि बिश्नोई ने 17वें ओवर में बोल्ड किया। 17 ओवर के बाद स्कोर 119/8 रहा।
18वें ओवर में जिम्बाब्वे का 9वां बैटर आउट हुए। यहां मुजारबानी ब्लेसिंग (2 रन) को आवेश खान ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। उन्होंने डायोन मायर्स और सिकंदर रजा को भी आउट किया।
19वें ओवर की चौथी बॉल पर मुकेश कुमार ने ल्यूक जोंगवे को ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच कराया। इसी के साथ भारत ने दूसरा टी-20 मैच 100 रन से जीता लिया है। 235 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहले टी-20 में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली l
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…