संवाददाता/ विकास कुमार यादव
बलरामपुर / व्ही. श्रीनिवास राव (आईएफएस) प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ रायपुर 05 जुलाई से सरगुजा वृत के विभिन्न वनमंडलो में वानिकी कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिस क्रम 07 जुलाई को वन मण्डल बलरामपुर अन्तर्गत परिक्षेत्र राजपुर में दौरा किया। श्री राव ने राजपुर परिक्षेत्र के बीट-ककना अंतर्गत ‘‘किसान वृक्ष मित्र योजना’’ वर्ष-2024 के हितग्राही आकाश गर्ग के 05 एकड़ निजी भूमि में रोपित बांस व सागौन के पौधों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लांच की गई ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधा रोपण कर प्रदेशवाशियों से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ से पौधा रोपण करने हेतु अपील की। इस दौरान उन्होंने कक्ष क्रमांक पी 2724 में फलदार वृक्षारोपण क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कार्ययोजना के अनुसार टीम वर्क से वानिकी कार्यों को करने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान माथेस्वरन वी. मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वनवृत्त के नेतृत्व में सरगुजा वनवृत्त के सभी वनमंडलाधिकारी जिसमें सरगुजा से थेजस शेखर, सूरजपुर से पंकज कुमार कमल, कोरिया से प्रभाकर खलखो, मनेन्द्रगढ़ से मनीष कश्यप, बलरामपुर से अशोक तिवारी , उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा श्री तनेटी एवं वनमंडल बलरामपुर के सभी उप वन मंडलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
आज का दौर ज्ञान और नई-नई तकनीकी के विकास और उसे अपनाने का है। मौजूदा…
सऊदी अरब से दिल्ली वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ गए…
रायपुर - छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. चिलचिलाती…
आज का पंचांग तिथि दशमी 16:37 तक नक्षत्र धनिष्ठा 11:55 तक प्रथम करण विष्टि 16:37…
संवाददाता - विमल सोनी बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,राष्ट्रीय…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप बंगाल में हो रहे हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद…