राजनांदगांव संवाददाता – संजय सोनी
प्लाट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रूपये का किया था धोखाधडी।
आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
नाम पता आरोपी- शशांक निर्वाणी पिता स्व0 शिव कुमार निर्वाणी उम्र 40 साल साकिन
तुलसीपुर मस्जिद के सामने थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) हाल विजयपुरम सरकंडा फ्लैट नं0 202 थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ0ग0)
प्रार्थी सुजीत कुमार सिंह पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 40 साल साकिन बी0एन0सी0 मिल बंगला एरिया राजनांदगांव दिनांक 31.10.2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.10.2019 से 07.02.2020 के मध्य आरोपी शशांक निर्वाणी पिता स्व0 शिव कुमार निर्वाणी उम्र 40 साल सा० तुलसीपुर मस्जिद के सामने थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 से जमीन मकान क्रय करने प्रार्थी ने बातचीत किया आरोपी शशांक निर्वाणी ने पहले अपने मकान के बाजू वाला मकान को बिक्री हेतु होना बताया उसके बाद आरोपी शशांक निर्वाणी ने प्रार्थी को महेश नगर मेन रोड कौरिनभाठा स्थित प्लाट, भूमि जिसका खसरा नं0 465/1 रकबा क्षेत्रफल 40×50= 2000 वर्ग फीट भूमि को अपना स्वामित्व बताकर जगह दिखाकर 80 लाख रुपये में बेचने हेतु प्रार्थी से सौदा तय कर सौदे अनुसार 30 लाख रुपये नगद एवं बैंक चेक के माध्यम से आरोपी शशांक निर्वाणी प्राप्त कर प्रार्थी के साथ धोखाधडी किया एवं रुपये वापस लौटाने के लिए इकरानामा कर प्रार्थी को रुपये वापस नही लौटाया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अपराध कायमी दिनांक से लगातार फरार रहने के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व मे थाना कोतवाली राजनांदगांव से आरोपी के पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी शशांक निर्वाणी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। कि मुखबीर की सूचना पर सरकंडा बिलासपुर मे घेराबंदी कर आरोपी शशांक निर्वाणी पिता स्व0 शिव कुमार निर्वाणी उम्र 40 साल साकिन तुलसीपुर मस्जिद के सामने थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) हाल विजयपुरम सरकंडा फ्लैट नं0 202 थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ0ग0) को उसके निवास स्थान विजयपुरम सरकंडा बिलासपुर से घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी से पूछताछ किया गया अपराध करना कबूल करने पर आज दिनांक 09.07.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जो जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मेंं निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक राधेश्याम जुर्री, प्र0आर0 जी0 सिरिल कुमार,आर0 कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल, एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…