चर्चा में

चोरी की घटना मे थाना डोंगरगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता आधी रात को किया था my traders अर्जूनी से तेल टीन की चोरी

राजनांदगांव संवाददाता – संजय सोनी

आरोप‍ियों ने घर के कमरे मे रखा था तेल टीन छुपा कर पुलिस ने किया बरामद
आरोपियों के कब्जे से 01 नग बोलेरो पीकप कीमती 6,00,000/- रूपये एवं 59 नग तेल टीन कीमती 90,000/- रूपये कुल 6,90,000/- रूपये को किया जप्त मामले मे 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया
एक आरोपी फरार

डोंगरगांव –
पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । दिनांक 03.07.24 को प्राथी ने थाना आकर ग्राम अर्जुनी मे स्थित किराना दुकान जिसे अपने साझेदारी सहयोगी के साथ मिलकर संचालन करता था कि दिनांक 03.07.24 को रात्रि 12.00 बजे तक दुकान की निर्माण कर सभी कामगार व प्रार्थी के घर चले जाने के बाद चोरों के द्वारा रात्रि मे सुनशान की फायदा उठाते हुये दुकान के शटर को उखाड़ कर रखे विभिन्न प्रकार के कंपनियों के तेल जिसे दुकार मे बिक्री करने हेतु रखा था , चोरी कर ले गये , कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लेकर , थाना डोंगरगांव के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संदेहीयों से पुछताछ व क्षेत्रातर्गत मुखबीर मामुर कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश मे जुट गई । इसी दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति जो अपने गांव ग्राम नागरकोहरा ,ओपी चिचोला मे तेल की टीन को सस्ते दामों मे देने व अपने पास बहुत सारा तेल का टीन होने की बात कर रहा है कि सुचना पर त्तकाल सउनि विजय साहू के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर ,हमराह मौके गवाहान को साथ लेकर ग्राम नागरकोहरा मे राकेश कुमार साहू पिता लखनलाल साहू, उम्र- 28 साल, पता- नागरकोहरा , ओपी चिचोला , जिला राज0 के घर दबीश दिया जहां आरोपी पुलिस की भनक लगने से भागने के फिराक मे था , राकेश कुमार साहू को पकड़कर कड़ाई से पुछताछ करने पर चार लोग मिलकर चोरी की घटना को दिनांक घटना समय को अंजाम देना स्वीकार कर मेमोरेण्डम कथन मे चोरी के माल मे से अपने पास रखे 19 नग तेल टीन को बरामद कराकर अन्य तीन आरोपी 1 सुरज कुमार कोसरे पिता भुषण कोसरे , उम्र- 20 साल, 2. महेश कुमार उर्फ महेशु साहू पिता लोकनाथ साहू , उम्र- 24 साल 3 राकेश कुमार निर्मलकर ग्राम तिलईरवार का के संबंध मे बताने से सुरज कुमार कोसरे एवं महेश कुमार के घर रेड कार्यवाही किया जहां आरोपीयों के द्वारा चोरी के तेल टीन को घर अंदर के कमरे मे छुपा कर रखा था , दोनो आरोपी चोरी के माल को खपाकर अन्य राज्य भागने की योजना बना रहे थे । जिससे पकड़कर घटना के संबंध मे पुछा जो घटना कारित करना स्वीकार किये जाने से ग्राम तिलईरवार मे आरोपीयों के पास से घटना मे प्रयुक्त वाहन 01 नग बोलेरो पीकप क्रमांक CG08AR6420 कीमती 6,00,000/- रूपये एवं 40 नग तेल टीन कुल तेल टीन 59 नग कीमती -90,000/- कुल जुमला रकम 6,90,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपी सुरज कोसरे एवं महेश कुमार साहू को दिनाक 08.07.24 के 16.30 एवं 18.20 बजे गिर0 किया गया , एवं राकेश कुमार साहू निवासी नागरकोहरा को दिनांक 09.07.24 को गिर0 किया गया ,आरोपी राकेश निर्मलकर घटना दिनांक समय से फरार है, फरार आरोपी की पता तलाश जारी है जिसे मिलने पर गिर0 की जायेगी । गिर0 आरोपियों के परिजनों को गिर0 की सुचना दी गई है । आरोपियों का जुर्म अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव से निरी0 उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे सउन‍ि विजय साहू , आर0 390 जितेश साहू , आर0 1507 राकेश कुमार साहू , आर0 गौरव शेंडे, का विशेष भुमिका रही है ।

News36garh Reporter

Recent Posts

महात्मा गांधी विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम कल कोर्रा में

खिलेश साहू/भखारा - महात्मा गांधी युवा विचार संगठन कोर्रा और ब्लॉक भखारा के तत्वधान में…

36 mins ago

50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

निलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार…

51 mins ago

” प्रदेश के 3500 से अधिक शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 11 वर्षो से रिक्त पड़े प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति प्रेदश संयोजक ने की मांग “

रायपुर - "छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति एवं व्याख्याता पदोन्नति संघर्ष मोर्चा" तथा " छत्तीसगढ़ राज्य…

54 mins ago

तेज गति में वाहन चलाने पाए जाने तथा यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही हैं लगातार कार्यवाही

राजेंद्र जायसवाल/जांजगीर - चाम्पा - श्री विवेक शुक्ला (IPS)पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में…

59 mins ago

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान

25 वर्षों की अनुकरणीय सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़…

1 hour ago

प्रेम प्रसंग मे फंसाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

संजय सोनी/राजनांदगांव - दिनांक 31.08.2024 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा…

3 hours ago