बस्तर जिले में सड़को में आये दिन सड़क हादसे हो रहे है जिसमें गौ वंश की मृत्यु अथवा गंभीर रूप से घायल हो रहे है l घायल गौ वंशों को बजरंगदल जिला पशु चिकित्सालय से उपचार कर हैप्पी कामधेनु गौ शाला भेज रहा हैl इस एन जी ओ मे पहले से ही सैकड़ो की संख्या में गौ वंश है, जिस कारण जगह की कमी भी हो रही है l और संपूर्ण जिले में सड़क हादसो मे घायल गौ वंश रोजाना 6-8 की संख्या में आ रहे है , जो नई परेशानियों को जन्म दे रहा है l
बजरंगदल जिला सह संयोजक मुन्ना कोरी ने बताया कि बस्तर जिले में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, शहरी व ग्रामीण इलाके सहित चौक चौराहौ व अन्य आवागमन वाले सड़को में गौ वंश का डेरा है l जिस कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे है, व जिसमें गौ वंश की मृत्यु व गंभीर रूप से घायल हो रहे है l लगातार गौ वंश को कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले चालको और गैर जिम्मेदार पशुपालको पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है l जिला कलेक्टर उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए कठोर कार्यवाही करे, कोई सार्थक पहल नही होने की स्थिति में बजरंग दल उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा l
ज्ञापन देने विहिप प्रांत सदस्य प्रचार प्रसार विभाग रोहन कुमार, विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला सह संयोजक मुन्ना कोरी,नगर उपाध्यक्ष अजय यादव,नगर सह मंत्री नितेश सेठिया, बजरंग दल जगदलपुर नगर संयोजक भवानी चौहान,नगर सह गौ रक्षा प्रमुख सुदेश बघेल, नगर विधार्थी प्रमुख देव यादव, रोहित झा,तमिश नायडू,अमन धीवर व अन्य बजरंगी उपस्तिथ थे l
न्यूज़ 36 गढ़ संवादाता – सुजाता चक्रबोर्ति
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…
आरंग/सोमन कुमार साहू:- आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन 10 से 17…
रिपोर्ट-खिलेश साहू ग्राम माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास एक्सीडेंट हुए महेन्द्रा XUV में धमतरी पुलिस…
बांग्लादेश की एक अदालत ने राजद्रोह मामले में गिरफ्तार हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की…
विकास अग्रवाल - लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरजा में एक व्यक्ति के द्वारा फांसी…