न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
तखतपुर:
नगर सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड वार्ड क्रमांक 1 में रोड निर्माण प्रारंभ किया गया, जिसमें पार्षद सहित वार्ड वासियों ने पूजन कर रोड निर्माण प्रारंभ किया। जिसमें सर्वप्रथम वार्ड वासियों ने भूमि पूजन कर रोड निर्माण प्रारंभ किया जिसमें शेर सिंह के घर से शिव शंकर कश्यप के घर तक आरसीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें कई सालों से रोड नहीं बना था, वार्ड के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने मजबूती के साथ अपनी बात नगर पालिका में रखते हुए रोड पास कराया और कुछ ही दिनों बाद रोड निर्माण प्रारंभ हो गया जिसमें वार्ड वासियों के चेहरे पर मुस्कान है लोग कीचड़ में चलते थे गाड़ियां नहीं चल पाती थी,
अब रोड निर्माण होने से गाड़ियां भी चल पाएगी और छोटे-छोटे बच्चे अच्छे से खेल भी पाएंगे वार्ड पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने वार्ड क्रमांक 1 में जब से मेरा कार्यकाल आया है तब से मैं हर तरफ की रोड नालियों पर ध्यान देते हुए अपनी बात नगर पालिका में रख रहा हूं और हर काम पास भी हो रहा है और बहुत सारे वार्ड के रोड बन चुके हैं और बहुत जगह का रोड बनना बाकी है जो पास होने के लिए चला गया है वार्ड के अधिकांश नाली बन चुके हैं कुछ नाली छूटा हुआ है वह जल्द ही बनाया जाएगा जनता ने हमें चुनकर भेजा है तो उनके हर सुख दुख में मैं सदैव तत्पर रहूंगा इस अवसर पर वार्ड के हीरेंद्र कश्यप मधुरदास मानिकपुरी रामकुमार सिंगरौल शेर सिंह ज्ञानेंद्र देवांगन डाकेश कश्यप ओमकार सोनी नवीन पाली शिव शंकर कश्यप सागर ठाकुर वार्ड वासी उपस्थित रहे।
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा विकास खंड में अभी वर्तमान प्रशासनिक फेरबदल करते हुए…