न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
जांजगीर-चांपा:
प्रार्थी सुनील लहरे दिनांक 19.06.2024 को समय करीबन 2.00 बजे के आस पास सेंट्रल बैक अकलतरा जा रहा था उसी समय आरोपी प्रभात कुर्रे, भगत बंजारे एंव दीपक लहरे पैशन मोटर सायकल क्रमांक CG-11-AN -8999 से आये प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा दो तुम मेरे ग्राम पंचायत के तहत ईट भटठा संचालित किये हो कहकर रूपये की मांग कर रहा था जिस पर प्रार्थी बोला कि मेरे पास तुम्हारे लिए शराब पीने के लिए पैसा नही है कहने पर आरोपियो के तुम कैसे पैसा नही देगा कहकर प्रार्थी को हाथ मुक्का व जान सहित मार दूंगा कहते हुए मारपीट किया है की,
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 294/24 धारा 327,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अकलतरा पुलिस द्वारा आरोपियो को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.07.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, सउनि बी.पी खांडेकर,आरक्षक विनोद राठौर ,बसंत साहू बृजपाल बर्मन का योगदान सराहनीय रहा।
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा विकास खंड में अभी वर्तमान प्रशासनिक फेरबदल करते हुए…