न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
अकलतरा:
मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ी भांठा का है, जहां हार्डवेयर दुकान में काम करने वाले युवक धन साय के पास कुछ लोग आए और उसकी मोटरसाइकल मांगने लगे, युवक के द्वारा मना करने पर आरोपी युवकों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई, जिसमें धन साय को गंभीर चोटे आई, बीच बचाव करने गए रंजीत शर्मा की भी युवकों ने ईंट और रॉड से पिटाई कर दी,
पोड़ी दल्हा निवासी धन साय पिता गिरी लाल 25 वर्ष वेल्डिंग का काम करता है। आज उसका दुकान में पहला दिन था, लगभग 11 बीजे कुछ युवक जीवन यादव, कुंज लाल, राजेंद्र कुमार साहू अन्य दुकान में आए और उससे उसकी बाइक मांगने लगे, धन साय उन युवकों को जानता नहीं था, इसलिए उसने बाइक देने से मना कर दिया, इतना बोलना धन साय को महंगा पड़ गया, उस समय तो वो लोग वहां से चले गए, लेकिन बाद में लगभग 3 बजे आरोपी युवक दुकान में फिर आए और धन साय की बड़ी बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी, धन साय से बताया कि आरोपी युवकों द्वारा दुकान में रखे लोहे के रॉड, स्टूल उनके हाथ में जो मिला उससे उसकी पिटाई की, इसके बाद धन साय किसी तरह अपनी जान बचा कर घटना की जानकारी देने रंजीत शर्मा के पास पहुंचा। तब दुकान के मालिक रंजीत शर्मा द्वारा बीच बचाव किया गया। लेकिन आरोपी युवकों ने उनकी भी रॉड और ईंट से पिटाई कर दी। मामले की सूचना थाना प्रभारी को मिलते ही तत्काल आरोपी युवकों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल युवक फरार है, जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
गाड़ी मांगने पर विवाद हुआ है, पहले मेरे से गाड़ी मांगे मैं नही दिया तो धन साय से गाड़ी मांगे, वो इन लड़कों को नहीं जानता है। आज ही उसका पहला दिन है इसलिए उसने मना कर दिया, वो लड़के उस समय तो वहां से चले गए फिर बाद में आके मारपीट किए। (उमा शंकर, सहकर्मी)
धन साय मेरे भाई के दुकान में काम करता है। मुझे लड़ाई की सूचना मिली तो में उनके पास गया तो मेरे ऊपर ही मारपीट करने लगे, रॉड और ईंट से मुझे मारे है। (रंजीत शर्मा )
घटना के बाद आरोपी युवक फरार थे, लगातार उनकी पतासाझी की जा रही थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया गया है, और उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है: (थाना प्रभारी अकलतरा)
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा विकास खंड में अभी वर्तमान प्रशासनिक फेरबदल करते हुए…