बारिश के महीने में साग-सब्जी बहुत जल्दी खराब होते हैं। ऐसे में उन्हें कम खरीदने के साथ-साथ तरीके से स्टोर करना भी जरूरी है। यदि आप बारिश के महीने में सब्जी और टमाटर को स्मार्टली स्टोर करते हैं, तो आपकी चीजें खराब भी नहीं होंगी और महंगाई में आपके किमती सब्जी बर्बाद भी नहीं होंगे। महंगाई के मारामारी के बीच आज हम आपके लिए आपके महंगे टमाटर को स्टोर करने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे मानसून में आप टमाटर को स्टोर कर सकते हैं।
टमाटर को लंबे समय तक सुरक्षित रख पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसलिए यदि आप इनको लंबे वक्त तक स्टोर करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि देसी और अधपके टमाटर खरीदें. क्योंकि, इन टमाटर में पत्तियां भी लगी होती हैं, जिससे जल्दी खराब होने के चांस कम होते हैं.
यदि आप टमाटर लेकर आए हैं और उनको फ्रिज में स्टोर करना है तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. सबसे पहले यह कि टमाटर को अच्छे से धोकर पूरी तरह सूखा लें. ध्यान रहे कि, स्टोर टमाटरों पर पानी नहीं होना चाहिए. इसके बाद इनको किसी टोकरी में डालकर फ्रिज में रख सकते हैं.
प्यूरी बनाने से साबुत टमाटर सड़ेगे नहीं। पेस्ट बनाने के लिए टमाटर को धो लें और उसे काटकर मिक्सर में पीस लें। आप इसे पीसकर भी स्टोर कर सकते हैं या इसे तेल में साधारण पकाकर भी स्टोर कर सकते हैं।
टमाटर स्टोर करने से पहले ध्यान रहे कि उनको बिखराव में रखें. मतलब कोई भी टमाटर एक दूसरे पर न हो. इससे टमाटर जल्दी खराब हो सकते हैं. इसके टमाटर को किसी बड़ी टोकरी में डालकर फ्रिज में खुले ही रखें. ऐसा करने से आपके टमाटर लंबे समय तक सुरक्षित रह सकते हैं.
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…