-भाजपा का विश्वास जीतकर श्रीमती साहू व साहू को नई जिम्मेदारी मिलने के लिए बधाई : अमन राव
-कन्या महाविद्यालय में दमयंतीन साहू को व नवीन महाविद्यालय आमदी हेमंत माला को जन भागीदारी समिति अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर धमतरी आमदी मंडल ने दी शुभकामनाएं
धमतरी-
छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग एवं धमतरी जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा की अनुशंसा से धमतरी जिले के एकमात्र कन्या महाविद्यालय शासकीय नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमंती दमयंतीन केशव साहू को मनोनीत किया गया है, व नवीन महाविद्यालय आमदी में हेमंत माला जी मनोनीत किया गया है जिस पर आमदी मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीमती साहू व श्री साहू को शुभकामनाएं प्रेषित किए.
मंडल के अध्यक्ष मुरारी यदू ने कहा कि हमारे लिए गौरव का विषय है की जनप्रिय नेत्री जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन साहू को धमतरी के कन्या महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष व नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला को मनोनीत किया गया है, उन्होंने अपने वर्तमान कार्यकाल में निरंतर जनहित का कार्य किए हैं जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें पुनः नई जिम्मेदारी दी गई है एक नारी शक्ति ही नारी शक्ति की भावनाओं को समझ सकती है.
नई जिम्मेदारी के लिए बधाई। महामंत्री अमन राव ने भारतीय जनता पार्टी का विश्वास जीतकर श्रीमती साहू व साहू को नई जिम्मेदारी दी गई, नए दायित्व में नया रास्ता दिखाई देता है। कालीदास सिन्हा, खिलेश्वरी साहू,बाला राम साहू,तेजराम साहू,उमानंद कुंभकार,प्रेम साहू, सुनिता साहू,लिखेश्वरी साहू,लक्ष्मी पटेल,चिरौंजी लाल,भगत यादव, राजू चन्द्राकर, जागेश्वरी साहू, चन्द्रकला बंजारे,अनिल तिवारी, कोमल यादव, राकेश साहू, केशव साहू,धनेश्वरी साहू, शीतकुमार साहू,नामदेव राय, जितेन्द्र यादव,सीताराम, खम्हन साहू, गोपाल साहू व भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।
आज का पंचांग तिथि द्वितिया 17:35 तक नक्षत्र कृत्तिका 18:49 तक प्रथम करण बालवा 07:20…
रिपोर्ट-खिलेश साहू कुरुद जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भेंडरवानी में बहिर्गामी सरपंच श्रीमती…
सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर प्रार्थी चैत राम डहरिया पिता स्व. संतु राम डहरिया उम्र…
लगातार अपने तीन मैच में जीत दर्ज करते हुए कोरबा की टीम ने बिलासपुर ,सरगुजा,बस्तर…
महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन और अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य जागरूकता…
कनाडा में सोमवार (28 अप्रैल) को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हैं। इस चुनाव में…