सलाहकार समिति की बैठक बिलासपुर स्थित होटल सेंट्रल पाइंट के सभाहाल में सम्पन्न हुई। बैठक मे बीएसएनएल बिलासपुर के महाप्रबंधक नितेश श्रीवास्तव ने शासन द्वारा चलाये जा रही सारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत तरीके से रखी, बैठक में पूर्व (लोकसभा सांसद) वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रतिनिधि सलाहकार के रुप मे जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से अनुपम गुप्ता भी उपस्थित थे। उन्होंने जीपीएम जिले की बीएसएनल की समस्याओं से आधिकारियो को अवगत कराया तथा उन्हें व्यवस्थित करने की मांग रखी उन्होंने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अंतर्गत केंवची ग्राम में बार बार फाइबर कनेक्शन के कट जाने वहां के अति पिछड़े जन जातियों को और पर्यटन स्थल होने के कारण वहाँ पर आए हुए पर्यटकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही पेण्ड्रा नगर के एक्सचेंज में बैटरी खराब हो गई है जिसके कारण बिजली गोल होने पर बैकप नही मिलता साथ ही पूनम कालोनी दुबटिया के लिए पावर प्लांट की जरूरत है, जोगिसार से लेकर कारिआम तक नेटवर्क की समस्या है, दुबटिया टावर के लिए बैटरी की आवश्यकता है, साथ गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में 4 जी सुविधा शुरू करने की मांग की गई।
जिस पर बी. एस. एन. एल. के जी. एम. नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि पेण्ड्रा एकचेंज की बैटरी 10 दिनों के अंदर बदल दी जाएगी, दुबटिया में पावर प्लांट का आर्डर हो चुका है जिसे भी एक माह की अवधी में लगभग चालू कर लिया जाएगा, केंवची आमाडोब स्थित टावर की बैटरी भी जल्द से जल्द बदल दी जाएगी और आपकी जीपीएम जिले में 4 जी की जो मांग है उस पर फाइबर कनेक्शन बिछाने का काम फेसवन का पूरा कम्प्लीट कर लिया गया है फेस टू के कार्यो में भी 80 % पूरा किया जा चुका है सम्भवना है कि हम 2025 तक जीपीएम जिले के निवासियों को 4 जी सुविधा दे पाएंगे!
(जीपीएम संवाददाता – तापस शर्मा)
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब बांग्लादेश की…
मनुष्य के जीवन रूपी चित्र पर रंग भरती है अभिव्यक्ति. जन्म लेने से लेकर मृत्यु…
विपक्षी दलों के विरोध के बीच संसद से पारित होकर कानून बन चुके वक़्फ़ (संशोधन)…
कोरबा नगर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसाई और अंकुर टेंट हाउस के संचालक श्री राजेश अरोरा…
कोंडागांव संवाददाता - ज्योति कुमार कमलासन कोंडागांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़…
29वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनाक 15.04.2025 को श्री दुष्यत राज जायसवाल, कमांडेंट,…