युसूफ खान/कुसमी –
शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर आ गए। वहीं कुसमी से जशपुर जिले के सीमा तक लोक निर्माण विभाग से ठेकेदार के माध्यम से सड़क का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है, लेकिन गलफुल्ला नदी के आगे कटिमा नाला में बन रहे पुलिया को पर्याप्त समय मिलने के बावजूद ठेकेदार की लापरवाही के कारण अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। इसमें डायवर्सन मार्ग बनाया गया था जो शुक्रवार को हुई क्षेत्र में तेज बारिश के कारण बह गया।
इससे मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को कटिमा से होते हुए 5 किमी अधिक दूर घूमकर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने ग्रामीण मार्ग से होकर आना पड़ रहा है जो जर्जर हो चुका है। वही नगर से लगे गलफुल्ला नदी पुलिया के ऊपर से भी बारिश का पानी गुजर रहा है। इससे पुलिया का एप्रोच मार्ग क्षति ग्रस्त हो रहा है,
बारिश ज्यादा होने पर इस सड़क का कटाव होने की संभावना बनी हुई है। पाइप से बनी इस पुरानी पुलिया के पाइप में झाड़ व कचरा फंस जाने के कारण भी पानी पुलिया के ऊपर से होकर गुजरता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर पाइप में फंसी झाड़ी व कचरा को साफ किया गया है। कुसमी से जशपुर जिले की सीमा तक बन रही सड़क में कई स्थानों पर ठेकेदार की लापरवाही से नाली का निर्माण पूरा नही हो पाया है, इससे कीचड़ युक्त बारिश का पानी
गोपीनगर नाला व भवानीपुर नाला के पुलिया के आस पास नव निर्मित पक्की सड़क में जमा हो जा रहा है। इससे सड़क में बिछे डामर को स नुकसान होने की संभावना बनी हुई ल है। है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग कुसमी के सब इंजीनियर विनय गुप्ता ग ने कहा कि कटिमा नाला का पुलिया ब निर्माण पूरा हो चुका हैं। 15 दिन बाद य उसमें आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। बारिश रुकते ही क्षति ग्रस्त पी डायवर्सन मार्ग को तत्काल बनाया जाएगा।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…