चर्चा में

थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ को हत्या, महिला संबंधित अपराध एवं मोटर सायकल चोरी के प्रकरणो में मिली बड़ी सफलता:

सारंगढ़ –

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा चोरी , हत्या एवं महिला सम्बंधित अपराध की रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी श्री कामिल हक द्वारा कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा निम्न कार्यवाही में सफलता प्राप्त कि गई। कि

(1) अप0क्रं0- 463/2024 धारा- 456,354,294,506,323 भादवि – प्रकरण में पीड़िता/प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक-12.06.2024 को आरोपी चन्द्रभाुन सिदार पिता बंधू सिंह सिदार उम्र 27 वर्ष सा0 छोटे कटेकोनी थाना डभरा जिला सक्ति छ0ग0 के द्वारा बुरी नियत से पीड़िता के घर अंदर घुसकर हाथ बांह को पकड़ने तथा छेडछाड़ करते जान से मारने की धमकी देकर हाथ पहने चुड़ा से मारपीट करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व किया गया और आरोपी की पतासाजी कर उसके सकुनत मे घेराबंदी कर आज दिनांक-13.07.2024 को रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

(2) अप0क्रं0- 525/2024 धारा- 296,351(2)115(2) , 103 (1) बी एन एस – प्रकरण में घटना दिनांक 07.07.2024 को आरोपी भोजराम सिदार अपनी माता/मृतिका श्रीमती सावित्री बाई पति फिरतु सिदार के साथ खाना नही देने की बात को लेकर गंदी गंदी गलौज कर हाथ मुक्का डण्डा से सिर चेहरा में चोंट पहुंचाया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। जिसका प्राथमिक इलाज कर उच्च इलाज हेतु हायर सेंटर रिफर किया गया था जिसके कुछ दिन बाद मृतिका की मृत्यु हो गई । जिस पर आरोपी को उसके सकुनत पर पहंुचकर घेराबंदी कर आरोपी भोजराम सिदार को दिनांक- 13.07.2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

(3) अप0क्रं0- 534/2024 धारा- 303(2) बी एन एस – प्रकरण के प्रार्थी जितेन्द्र गुप्ता पिता स्व0चेतन प्रसाद गुप्ता उम्र 39 वर्ष सा0 वार्ड क्रमांक-02 सिविल कोर्ट के बगल सारंगढ़ दिनांक- 13.07.2024 को थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक-12.07.2024 को अपने घर के सामने मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक- ब्ळ.13न्म्.3139 सफेद रंग को खड़ी किया था, जो करीबन 02.00 बजे घर से बाहर निकल कर देखा स्कुटी नही था, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि बस स्टैण्ड सारंगढ़ मे एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाॅफ तत्काल घटना स्थल पहुंचकर उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया जिस पर नाबालिक बालक द्वारा बताया,मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक- ब्ळ.13न्म्.3139 को चोरी करना बताया जिस पर विधिवत् कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, उप निरीक्षक जे0एस0 ठाकुर, स0उ0नि0 राजेश यादव, सउनि सुनिता अजगल्ले, प्र0आर0-378 जीतराम लहरे, प्र0आर0- 01 केशव प्रसाद देवता आरक्षक- सुरेन्द्र पटेल, भुनेश्वर चंद्रा, ओम चंद , योगेश कुर्रे एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

News36garh Reporter

Recent Posts

छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी, दो नई रेल लाइनों को मिली मंजूरी

संवाददाता - हनुमान प्रसाद यादव   विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ के लिए खुशख़बरियों का…

1 hour ago

लेमरू पुलिस द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला…

1 hour ago

लोधी समाज के लोगो में हमेशा से ही रहा राष्ट्रप्रेम और धर्मप्रेम : गुरु खुशवंत साहेब

आरंग संवाददाता - सोमन साहू   आरंग में लोधी समाज द्वारा आयोजित अमर शहीद वीरांगना…

1 hour ago

कलेक्टर ने की पंचायत विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

बलरामपुर संवाददाता - युसूफ खान बलरामपुर ,17 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला…

1 hour ago

अंगदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को किया गया जागरूक

एक जागरूकता अभियान के दौरान अंगदान महादान से संबंधित कार्यक्रम का आयोजित इनरव्हील क्लब द्वारा…

3 hours ago

SMDC अध्यक्ष अशोक सिंह ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में किया ध्वजा रोहण

प्रदीप द्विवेदी/भटगांव  - स्वतंत्रता के 78 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर…

3 hours ago