युसूफ खान/बलरामपुर –
विकास खंड कुसमी के दूरस्थ ग्राम चुनचुना में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अन्तर्गत कृषको को कलस्टर फसल प्रदर्शन का आयोजन करवाने हेतु रागी बीज वितरण पहाड़ी कोरवा कृषको किया गया जिसमे कृषको को खेती की उन्नत तकनीक से रागी फसल को लगाने की जानकारी दी गई साथ ही कम पानी वाली फसलो को लगाने की सलाह दिया गया वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी प्रवीण भगत के द्वारा कृषको को फसलो में जैविक उर्वरक का उपयोग कर भूमि सुधार करने व् फसलो में किट नियंत्रण कैसे किया जाये की जानकारी दिया गया.
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच एवं जनपद सदस्य के द्वारा कृषको को कृषि विभाग से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के साथ रागी बीज का वितरण कृषको को किया गया व् कार्यक्रम को उत्साह वर्धक व पहाड़ी कोरवा कृषको को बीज वितरण करवाने एवं जिले के आखरी गाव व पहुच विहीन जगह पर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा कृषको को लाभ देने के उद्देश्य से बीज वितरण व उन्नत कृषि की प्रशीक्षीण दे कर खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग को बधाई दिया गया कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, कृषक एवं कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अशोक कुजूर एव चन्दन पन्ना भी उपस्थित हुए.
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…