चर्चा में

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं….राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित…

संवाददाता – विमल सोनी

बिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से आए ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों की समस्याएं बड़े इत्मीनान से सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए। आज कलेक्टर से लगभग 200 लोगों ने मुलाकात कर निजी और सामुदायिक मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। जनदर्शन में कलेक्टर ने किसानों से खाद, बीज उपलब्धता की जानकारी ली। तत्काल निराकृत होने वाले प्रकरणों को मौके पर ही समाधान किया। कलेक्टर ने कुछ आवेदनांे का स्वयं ही फोटो लेकर संबंधित अधिकारियों को वाट्सअप पर भेजते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

सप्ताहिक जनदर्शन में आज कलेक्टर अवनीश शरण ने झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय शालेय कबड्डी अंडर 14 वर्ग प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को चेक दिया। छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिलाने वाली टीम में बिलासपुर जिले के भी 6 खिलाड़ी शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को 21-21 हजार रूपए का चेक प्रदान कर उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी। इनमें नवीन साहू, तुषार देवांगन, शिवा खैरवार, भूषण पटेल, भव्य पटेल और भुवन भास्कर शामिल है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री सीएल जायसवाल, क्रीड़ा अधिकारी श्री सुशील मिश्रा एवं कबड्डी प्रशिक्षक श्री हेमंत यादव भी मौजूद थे। सकरी तहसील के बिसुन लाल साहू ने अपनी निजी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। कलेक्टर ने इस मामले का परीक्षण करने का निर्देश तहसीलदार सकरी को दिए। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोरमी की सरपंच श्रीमती अंजू बंजारे ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के आहाता के अंदर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। इस मामले को बिलासपुर तहसीलदार देखेंगे।
सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री श्याम लाल पुलस्त ने बकाया वेतन और पेंशन प्रकरण का जल्द निराकरण करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे कोटा ब्लॉक के बहेरामुड़ा शासकीय स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। उन्हे सेवानिवृत्ति के 8 माह के बाद भी पेंशन और बकाया वेतन नही मिला है। कलेक्टर ने इस पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बीजा के ग्रामीण श्री विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने कोटवार के खिलाफ शिकायत करते हुए इस पद से हटाने की मांग की। मोपका के श्री रामू सूर्यवंशी ने स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की। इस मामले को एसडीएम बिलासपुर देखेंगे। नगर पंचायत मल्हार की श्रीमती ईश्वरी निषाद ने कलेक्टर से मुलाकात कर परिवार सहायता राशि दिलवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि मेरे पति की मृत्यु के पश्चात परिवार सहायता राशि किसी और को दे दी गई है। इस मामले को सीएमओ मल्हार देखेंगे

News36garh Reporter

Recent Posts

प्रयागराज -महाकुंभ २०२५ हेतु इनरव्हिल क्लब कोरबा और अन्य दानदाताओं नें किया थाली और थैला दान

(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…

1 hour ago

कलेक्टोरेट घेराव: युवा कांग्रेस का पैदल मार्च और ज्ञापन सौंपने की तैयारी

जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…

2 hours ago

उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम: सम्मान समारोह और वेंडर्स कार्यशाला का भव्य आयोजन

जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…

2 hours ago

जिला जांजगीर-चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला बना आकर्षण का केंद्र

जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…

2 hours ago

मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…

4 hours ago

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन इन रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…

5 hours ago