सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने सोमवार को पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जीवन किशोर ध्रुव और परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अधिकारियों के पांच ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की। सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम रायपुर और भिलाई के सेक्टर 9 एवं 10 स्थित उनके ठिकानों पर जांच कर रही है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। 2020 से 2022 के बीच हुई परीक्षा एवं साक्षात्कार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
सीबीआई की टीम सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामनसिंह सोनवानी, सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य से पूछताछ कर बयान ले रही है। साथ ही उनके निशानदेही पर दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया जा रहा है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान उनके घरों से पीएसपी परीक्षा में शामिल लोगों की सूची, उर्तीण लोगों की सूची और इंटरव्यूय में शामिल अभ्यर्थियों की सूची मिली है।
बता दें कि2021 में सीजीपीएससी के 171 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इसकी परीक्षा 13 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी। इसमें 2565 उत्तीर्ण हुए थे। वहीं इसकी 26 से 29 मई को मुख्य परीक्षा में 509 अभ्यर्थी उर्तीण हुए। इसके बाद 11 मई 2023 को इंटरव्यू के बाद 170 चयनित लोगों की सूची जारी की गई थी। इसमें 18 से ज्यादा लोगों की गलत तरीके से चयन करने का आरोप लगा था।
पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी ने शुक्रवार को कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में…
रायपुर - पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल आज ईडी दफ्तर में पेश…
कोरबा - छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित हसदेव ताप विद्युत् संयंत्र के ITS ट्रांसफार्मर…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी भव्य आयोजन को लेकर होगी चर्चा, 30 मार्च को मनेगा…
आज कव पंचांग तिथि प्रतिपदा 14:33 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 08:54 तक प्रथम करण कौलव…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने ड्यूटीरत जवानों का किया…