चर्चा में

प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग देकर मिशाल पेश कर रहा ड्रीम क्लासेस

जीवन की कठिनाइयों से मिली प्रेरणा, दूसरों को दे रहे सहारा, ताकि मिले सफलता

नगर के अटल बिहारी स्टेडियम के एक कक्ष में संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर सेवा का मिशाल पेश कर रहा हैं। इनके प्रशिक्षक डोमन प्रकाश बंजारे, धनंजय सिंह, टिकेंद्र चन्द्राकर, प्रदीप कुंजाम पेशे से पटवारी हैं। जो निःशुल्क कोचिंग देकर युवाओं के सपनों को साकार करने में लगे हैं। हर शाम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें युवाओं को विषय की बारीकियों को समझा रहे हैं।

दरअसल आज के समय मे बहुत सारे युवा यूपीएससी पीएसी, रेल्वे की तैयारी कर आईएएस व अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। इनमें से कई युवा ऐसे होते हैं जो कोचिंग की महंगी फीस और बाहर रहने के भारी खर्च के चलते तैयारी नहीं कर पाते हैं। ऐसे युवाओं को ड्रीम क्लासेस निःशुल्क कोचिंग कर उनके सपनों को पंख दे रही हैं। ड्रीम क्लासेस का एक साल पूरा हो गया। इस खास मौके पर नगर पंचायत के सभापति एवं पार्षद मनीष साहू, पूर्व जीवनदीप समिति सदस्य संतोष प्रजापति ने श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

कहते हैं कि जब मन मे कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी समस्या आड़े नहीं आती। ड्रीम क्लासेस के टीचर डोमन प्रकाश बंजारे ने बताया कि हम आर्थिक अभाव के कारण कोचिंग लेने से वंचित रह गए। साथ ही सही समय में मार्गदर्शन नहीं मिला जिस कारण अधिकारी बनने का सपना अधूरा रह गया। इस अभाव में आज की युवा पीढ़ी पीछे न रह जाए इसी उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रयास को साकार करने में छह बरस लग गए। इस मुहिम में कुछ और साथी जुड़ गए जिससे काफी मदद मिलीं। पीएससी मेंस के एग्जाम दे चुके ट्रेनर धनंजय सिंह ने बताया कि एक लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की जाएं तो मंजिल प्राप्त की जा सकती हैं। इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है।

कोचिंग से बढ़ रहा आत्मविश्वास:

ड्रीम क्लासेस कुरूद की शुरुआत 12 जुलाई 2023 से हुई थीं। अबतक लगभग 90 स्टूडेंट्स लाभ ले चुके है।कोचिंग प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स स्टुडेंट छत्रपाल साहू, देवराज वर्मा, वीरेंद्र साहू,ज्योति साहू, रेणुका ध्रुव, चित्रा दीवान, टिकेश्वरी, त्रिलोक साहू, घनश्याम साहू ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विषय की बारीकियों को समझने का मौका मिल रहा है। तैयारी को प्लानिंग भी कर रहे हैं। जिससे हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। खास बात यह है कि स्टूडेंट्स इस कोचिंग सेंटर की साफ सफाई खुद ही करते हैं।अभी तक कुल 90 युवाओं ने कोचिंग प्राप्त किये हैं जिनमें से कुछ ऐसे प्रतिभागी रहे जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन मुकाम हासिल कर लिया। जिनमें एकलव्य आवासीय विद्यालय में खुशबू साहू एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा में रेणु दिवान ने कामयाबी हासिल की हैं। समय-समय पर अधिकारियों, कालेज के प्रोफेसर, व मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा भी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है।

धमतरी संवाददाता – खिलेश साहू

News36garh Reporter

Recent Posts

प्रयागराज -महाकुंभ २०२५ हेतु इनरव्हिल क्लब कोरबा और अन्य दानदाताओं नें किया थाली और थैला दान

(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…

3 hours ago

कलेक्टोरेट घेराव: युवा कांग्रेस का पैदल मार्च और ज्ञापन सौंपने की तैयारी

जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…

3 hours ago

उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम: सम्मान समारोह और वेंडर्स कार्यशाला का भव्य आयोजन

जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…

3 hours ago

जिला जांजगीर-चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला बना आकर्षण का केंद्र

जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…

3 hours ago

मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…

6 hours ago

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन इन रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…

6 hours ago