चर्चा में

थाना जगरगुण्डा क्षेत्र से 01 लाख रूपये का ईनामी नक्सली सहित 04 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता।

गिरफ्तार नक्सलियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ किया गया बरामद।

गिरफ्तार सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के है निवासी।

गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर जिला सुकमा की रही है संयुक्त कार्यवाही।

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, श्री आंनद सिंह राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं श्री किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के निर्देशन तथा श्री निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स जिला सुकमा, श्री अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, श्री तोमेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा के पूर्व पंजीबद्व प्रकरणों में संलिप्त फरार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 12.07.2024 को थाना जगरगुण्डा से श्री तोमेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा, डीआरजी कमाण्डर सउनि. पण्डा कन्ना एवं प्रधान आरक्षक रमेश कुंजाम के हमराह जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम सिंगावरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम सिंगाराम पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कमशः 01. उईका लखमा पिता हड़मा (मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 01 लाख रूपये) उम्र 44 वर्ष स्कूलपारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0), 02. मड़कम नंदा पिता मंगडू (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी ग्राम स्कूलपारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0), 03. उईका कोसा पिता उईका जोगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम स्कूलपार सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) एवं 04. उईका हिड़मा पिता दारा (पूर्व एलओएस सदस्य बासागुड़ा) उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम स्कूलपारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) का होना तथा सभी नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये।

पूछताछ के आधार पर पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के निशान देही पर 01. उईका हिड़मा पिता दारा से 01 थैला में रखा टिफिन बम लगभग 01 किलोग्राम. 02 नग जिलेटिन रॉड, 01 गुच्छा बिजली वायर, 02.उईका लखमा पिता हड़मा से 01 नग प्लास्टिक बैग में बीजीएल से 01 नग, कोर्डेक्स वायर 02 मीटर, जिलेटिन रॉड 03 नग, 03. मड़कम नंदा पिता मगडू से गुलाबी रंग के गम्छे में बंधा बारूद लगभग 150 ग्राम., टॉप टाईगर बम 02 नग, टिकली फटाका, 02 नग माचिस, एवं 04. उईका कोसा पिता जोगा से सफेद रंग प्लाटिक थैला में जिलेटिन रॉड 03 नग, 02 नग टाईगर बम, माचिस एवं नक्सल साहित्य बरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं दिनांक 06.07.2024 को ग्राम कुदेड़ के पास सुरक्षा बलों के पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से पूर्व से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् पंजीबद्ध प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.07.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 13.07.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उपरोक्त घटना के अतिरिक्त सभी आरोपी थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत नवीन स्थापित कैम्पों में सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से फायंरिग कराना, सुरक्षा बलों की गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना तथा शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है।

सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक

News36garh Reporter

Recent Posts

मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…

14 minutes ago

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन इन रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…

39 minutes ago

आरंग क्रिकेट क्लब के पोषण ध्रुव का चयन ASL के लिए हुआ

आरंग/सोमन कुमार साहू:- आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन 10 से 17…

49 minutes ago

लगभग 350 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट-खिलेश साहू ग्राम माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास एक्सीडेंट हुए महेन्द्रा XUV में धमतरी पुलिस…

1 hour ago

चिन्मय कृष्ण दास फिर नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत याचिका पर अग्रिम सुनवाई से किया इनकार

बांग्लादेश की एक अदालत ने राजद्रोह मामले में गिरफ्तार हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की…

2 hours ago

व्यक्ति की फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

विकास अग्रवाल - लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरजा में एक व्यक्ति के द्वारा फांसी…

3 hours ago