चर्चा में

ट्रांसपोर्टर गोपाल राठी पर चालीस हजार घन मीटर मुरूम चोरी करने का लगा है आरोप

मुरूम चोरी करने के एवज में लगभग 28 लाख रुपए तक हो सकता है पेनाल्टी

गुरुर/16 जुलाई 2024

गुरुर निवासी ट्रांसपोर्टर गोपाल राठी पर गुरुर विकास खण्ड के ग्राम कपरमेटा से मात्र दो हजार घन मीटर मुरूम खनन का अनुमति लेकर अपनी राजनीतिक पहुंच का धौंस दिखाते हुए आम जनता एवं शासन की आंखों में धूल झोंक कर लिए गए अनुमति से अधिक मात्रा में अवैध रूप से मुरूम उत्खनन कर चोरी करने का लगा है आरोप। उनके द्वारा किए गए मुरूम चोरी से शासन को लगभग अठ्ठाइस लाख रुपयों की राजस्व का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राजस्व विभाग ने ग्राम कपरमेटा के उक्त मुरूम स्थल का नजरी नक्शा तैयार कर किए गए अवैध उत्खनन का नाप जोख करवाया है, जहां पर चालीस हजार घन मीटर से भी अधिक मात्रा में मुरूम चोरी करना प्रमाणित होने की जानकारी मिला है। तथा राजस्व विभाग गुरुर के नायब तहसीलदार के द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए मामला खनिज विभाग बालोद को सुपुर्द किए जाने की बात बताया है।

विदित हो कि ट्रांसपोर्टर गोपाल राठी पर यह भी आरोप है कि विगत पांच वर्षों तक स्थानीय विधायक की करीबी होने का नाजायज फायदा उठाते हुए बेखौफ होकर विकास खण्ड के विभिन्न जगहों से गौण खनिज पत्थर, मुरूम का अवैध उत्खनन कर चोरी करता रहा है। तथा स्थानीय कांग्रेसी विधायक का संरक्षण प्राप्त होने व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का सरकार होने के कारण प्रशासन उन पर कार्यवाही करने से हमेशा हिचकिचाता रहा। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रशासन हिम्मत दिखाते हुए ग्राम चूल्हा पथरा में उनके द्वारा किए जा रहे अवैध पत्थर उत्खनन पर कार्यवाही कर उत्खनित किए गए पत्थर को जप्त किया था। लेकिन इन पांच सालों में उनका हौसला इतना बुलंद हो गया है कि प्रशासन द्वारा जप्त शुदा खनिज को भी चोरी कर ले गया और प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रह गया। मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी गुरुर पूजा बंसल एवं जिला खनिज अधिकारी बालोद मीनाक्षी साहू से उनका पक्ष जानने फोन काल किया गया लेकिन दोनो अधिकारी के द्वारा पत्रकारों का फोन काल स्वीकार करना मुनासिब नही समझा। अब आगे देखना होगा कि प्रशासन अब भी उनके खौफ से घबरा कर मूकदर्शक की भूमिका अदा करता रहेगा या हिम्मत जुटाकर उन पर नकेल कसने की कार्यवाही भी करेगा।

कथन :–
(01) रमेश मंडावी नायब तहसीलदार गुरुर :–
अनुविभागीय अधिकारी गुरुर के निर्देशानुसार मेरे द्वारा ग्राम कपरमेटा में चल रहे अवैध उत्खनन का जांच किया गया है, जांच में चालीस हजार घन मीटर से भी अधिक मात्रा में मुरूम खनन होना पाया है। जांच प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को सौंप दिया हूं।

(02) शशांक सोनी खनिज निरीक्षक बालोद :–
ग्राम कपरमेटा में खनिज विभाग द्वारा जारी अनुमति से अधिक मात्रा में मुरूम उत्खनन की जानकारी मिला है, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन पेश करने की जानकारी मुझे नही है।

(बालोद संवाददाता – शब्बीर कुरैशी)

News36garh Reporter

Recent Posts

ऑस्ट्रेलिया ने पेश किया एतिहासिक बिल, बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…

1 hour ago

PM मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी 4 देशों की यात्रा पर रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…

1 hour ago

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

13 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

13 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

13 hours ago