राजनांदगांव जिले में कभी चोरी छिपे चलने वाला सट्टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। ओपन क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है की प्रमुख खाईवाल को कानून का कोई खौफ नहीं रहा गया है।
राजनंदगांव जिले के सभी थाना क्षेत्र में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलाए एवं बच्चे भी दिन-रात अंकों के जाल में उलझे रहते हैं। प्रमुख खाईवाल के एजेंट जो पट्टी काटते हैं प्राय हर गली मोहल्ले में आसानी से पट्टी काटते नजर आते है।
इनसे कुछ आदतन किस्म के लोग राजनांदगांव डोंगरगढ़ छुरिया डोंगरगांव सोमानी थाना अंतर्गत की शहर व ग्रामीणों में नजर आए हैं। खुलेआम पट्टी काटकर एवं मोबाइल के माध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं जिसकी जानकारी शायद पुलिस को छोड़कर सभी को है सट्टा के हिसाब किताब की जगह बार-बार बदलकर प्रमुख खाईवाल अपने होशियारी का भी परिचय देने की कोशिश करते हैं सूत्रों की माने तो अवैध कारोबार के हिसाब किताब प्रत्येक शनिवार किया जा रहा है कुछ लोग अचूक और अन्य नाम से साप्ताहिक व मासिक सट्टा चार्ट का भी बिक्री कर रहे हैं जिसकी मांग सट्टा प्रेमियों में ज्यादा है गरीब बेरोजगार युवा को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं शिकायत होने पर जब पुलिस अभियान चलाती है तो खाईवाल को बक्स कर अक्सर इन्हीं युवाओं के खिलाफ कार्रवाई कर खाना पूर्ति कर लेती है ।
हाल में ही हमारे संवाददाता ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो थाना क्षेत्र के सक्रिय खाईवाल इस कदर बेचैन हो गया और उसे कानून व्यवस्था को चुनौती दे डाले उसने संवाददाता से यहां तक कहा कि इन खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता और अपनी तस्वीर तक प्रकाशित करने के लिए कर डाला। खाईवालों के दिलेरी या दर्शाता है कि उसे कानून का कोई डर भय नहीं रह गया।
सभी क्षेत्रों में सट्टा के अवैध कारोबार से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है सट्टा पट्टी काटने वाला तक कानून के हाथ पहुंचते हैं लेकिन खाईवाल के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रही है।
राजनांदगांव संवाददाता – संजय सोनी
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…