दीपक ठाकुर/बाराद्वार –
समीपस्थ ग्राम पंचायत लहंगा में शासकीय विद्यालय के कमरे में शराब पीने की जानकारी मिलने पर जब उस विद्यालय में जाकर देखा गया तो सचमुच वहां कमरे में शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थी।
ग्राम पंचायत लहंगा के कुछ ग्रामीणो ने गांव में स्थित शासकीय विद्यालय के कमरे में शराब पीने की शिकायत स्थानीय प्रतिनिधि से की जिस पर गांव के स्कूल में जाकर देखा गया तो कमरे में शराब की खाली बोतलें पड़ी दिखाई दी। विद्यालय में शराब किसने पिया ये तो जानकारी नहीं मिली लेकिन ग्रामीणों ने बताया की स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार विद्यालय के कमरे में शराब पी जाती है वहां इस प्रकार से हमेशा खाली बोतलें देखी जाती है लेकिन सरपंच सहित विद्यालय के प्राचार्य को इनसे कोई मतलब नहीं है या फिर इनके मर्जी से ही यह सभी कृत्य किए जा रहे हैं यह तो बड़ा सवाल है अगर सरपंच और प्राचार्य को सभी चीजों की जानकारी होने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है तो विद्या के मंदिर के प्रति उनकी उदासीनता समझ से परे है। ग्राम पंचायत लहंगा के भविष्य जो बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनके प्रति सरपंच और प्राचार्य की बड़ी जिम्मेदारी है कि इस प्रकार से विद्यालय के कमरे में शराब पीने वालों के ऊपर पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही करवाई जाय जिससे इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य ना करें।
खबर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्राचार्य हीरा चंद्रा का पक्ष जानने उनके मोबाइल नंबर 9340494719 तथा ग्राम पंचायत लहंगा की सरपंच भान कुंवर सिदार के मोबाइल नंबर 6267285577 पर लगातार कोशिश किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…