दीपक ठाकुर/बाराद्वार-
प्रार्थी महेश राम पटेल पिता सुखन लाल पटेल उम्र 45 साल निवासी बिछिया थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) के द्वारा हरिशंकर यादव, बालकुवर यादव, अमित यादव, राजकुमार यादव एवं अमित यादव की पत्नि लोगो ने एक राय होकर घर अंदर घुसकर अपने पिता सुखन लाल पटेल को जमीन संबंधी विवाद पर घर घुसकर मारपीट करने के संबंध में लिखित शिकायत पत्र अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती के आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर, आज दिनांक 16.07.24 को आरोपियान 1. हरिशंकर यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 55 साल 2. अमित कुमार यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 20 साल 3. राजकुमार यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 24 साल, 4. बालकुवर यादव पति हरिशंकर यादव उम्र 45 साल एवं 5. हीरा बाई यादव पति अमित कुमार यादव उम्र 29 साल सभी निवासी बिछिया थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) को धारा 115 (2), 351 (3),333,191(2),191 (3) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राजेश खलखो, प्रधान आर. चंद्रकला सोन, आर. कंचन सिदार, आर. बुद्धेश्वर पटेल, आर. रतन विश्वकर्मा, म.आर. गुरूवारी दिनेश, आर. नंदगोपाल दिवाकर का योगदान रहा।
आरोपि –
1. हरिशंकर यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 55 साल
2. अमित कुमार यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 20 साल
3. राजकुमार यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 24 साल,
4. बालकुंवर यादव पति हरिशंकर यादव उम्र 45 साल
5. हीरा बाई यादव पति अमित कुमार यादव उम्र 29 साल
सभी निवासी बिछिया थाना
बाराद्वार जिला सक्ती (छग)
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 25:03 तक नक्षत्र पूर्व फाल्गुनी 12:21 तक प्रथम करण कौवाला…
संवाददाता/विकास कुमार यादव बलरामपुर /बलरामपुर जिले के राजपुर एनएसयूआई द्वारा अपने संगठन का स्थापना दिवस…
आवेदन पत्रों की ली जानकारी, समयबद्ध तरीके से निराकरण करने के दिए निर्देश संवाददाता/विकास कुमार…
कोरबा संवाददाता - संजू वैष्णव जनता को कराया सुशासन तिहार का फार्म उपलब्ध करतला विकासखंड…
संवाददाता - संजू वैष्णव थाना - बाराद्वार नाम आरोपी - रामफल चैहान पिता स्व..झूलसाय चैहान…
पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप पांच दिवस पूर्व सिंध मेडिकल के सामने सड़क पार कर…