सूरजपुर संवाददाता – प्रदीप द्विवेदी
भटगांव:- संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवम न्योता भोज का आयोजन बालक हाई स्कूल भटगांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे नगर पंचायत अध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता व अध्यक्षता बीजेपी जिला मंत्री अशोक सिंह ने किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद परमेश्वरी राजवाड़े,सुखदेव राजवाडे,आशीष बाजपेयी,ए डी जुबली स्कुल के प्राचार्य फादर धन्ना स्वामी, बोईओ फूलयाय मरावी, बी आर सी अजेन्द्रनाथ दूबे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शाला प्रवेश उत्सव को नगर पंचायत अध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए सभी नव प्रवेशी बच्चों को बधाई दिया। इस अवसर पर एस. एम. डी.सी. अध्यक्ष अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ कर बच्चों को सुनाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। पार्षद परमेश्वरी राजवाडे ने शिक्षा मंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया। वहीं पार्षद आशीष बाजपेयी ने जिला कलेक्टर का संदेश पढ़ कर बच्चों को सुनाया।मानिकचंद गुप्ता ने बच्चों को धार्मिक श्लोक के माध्यम से प्रेरित करने किया। विद्यालय के प्राचार्य पी आर तोमर ने स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समस्त अतिथियां का और पालको का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर सभी नव प्रवेशी बच्चों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया व तिलक लगा कर मिठाई खिला कर व पाढ्य पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। वही संकूल स्तर के कई विद्यालय के मेघावी बच्चों को भी पुरुष्कृत किया गया।
न्योता भोज भी कराया गया
शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर संकुल प्रभारी सुखलाल गुप्ता एवं व्यख्याता इन्दू मीत सोनवानी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को न्योता भोज कराया। जहां बच्चें न अतिथियों ने एक साथ बैठ कर गर्म वा स्वादिष्ट पकवान का आनंद लिया वा भोजन किया।सभी ने इसकी सराहना किया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी संतोष गुप्ता के देख रेख मे समस्त अतिथियों ने स्कुल के खेल कूद परिषर मे अपने कर कमलों से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर बीजेपी नेता रमेश गुप्रा, विरेन्द्र गुप्ता, विजय राजवाडे, कांग्रेस नेता गणेश राजवाड़े,लालजी राजवाडे, शिक्षक के.जी बी पाण्डेय, संतोष गुप्ता, राजकुमारी मेहता,संजू गुप्ता, पंकज राय, पुनम सिहं, जाहिर अंसारी,बिना पोर्ते, सुमन साहू, सुमन रेखा खलखो, पुष्पा तिर्की, कस्तूरबा सिंह ,पी.एल तिर्की,बसंती महंत सहित पालक गण उपस्थित थे।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…