चर्चा में

इमाम हुसैन इब्ने अली की शहादत की याद में पिलाया गया शरबत

बालोद संवाददाता – शब्बीर कुरैशी

सुन्नी मुस्लिम युवा मंच के युवाओं ने इमाम हुसैन इब्ने अली की शहादत की याद में राजहरा के हर्दे इस्थल बस इस्टेंड चौक मै खंदाने मुस्तफा की शान और हुसैन इब्ने अली के जैसा साजदा करने का जिक्र किया और उनकी मोहॉबात मै राजहरा वासियों को शरबत की शिर्नी का परोसा गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के नेता किसान मोर्चा के प्रदेश सदय विशाल मोटवानी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश पांडे भाजपा नेता स्वाधीन जैन मो इमरान सद्दाम अली अब्दुल जब्बार अब्दुल लाइक अब्दुल शाहिद मो समीर कांग्रेस के नेता अयान अहमद शेख साहिल शेख सोहेब जुनैद अली जीशान अहमद शेख फेजान मुजामिल अहमद मो अरमान अक्की मेमन शेख आदिल अंसारी रज्जू कुरैशी शब्बीर कुरैशी ने इमाम हुसैन इब्ने अली की याद मै शरबत का कार्य किया व सभी प्येर सुन्नी मुसलमान एवम इत्यादि सुन्नी भाईयो का साथ रहा

पुलिस प्रशासन का भी मिला भरपूर सहयोग 
राजहरा पुलिस का भी भरपूर कोशिश व दिन भर से पुलिस प्रशासन अपने जवानों को शुभा से तेनात किया राजहरा नगर पुलिस अधक्षक व थाना प्रभारी का भी सुन्नी मुस्लिम युवा मंच के कार्यक्ताओं ने आभार जताया

क्यों मनाते हैं मुहर्रम, जानिए क्या हुआ था कर्बला की जंग में इमाम हुसैन के साथ ?

इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मोहर्रम महीने से होती है, यानी कि मुहर्रम का महीना इस्‍लामी साल का पहला महीना होता है, इसे हिजरी भी कहा जाता है। हिजरी सन् की शुरुआत इसी महीने से होती है, यही नहीं मुहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है।

 

क्यों मनाया जाता है मुहर्रम?
इमाम हुसैन और उनके फॉलोअर्स की शहादत की याद में दुनियाभर में शिया मुस्लिम मुहर्रम मनाते हैं। इमाम हुसैन, पैगंबर मोहम्मद के नाती थे, जो कर्बला की जंग में शहीद माने हुए थे। मुहर्रम क्यों मनाया जाता है, इसके लिए हमें तारीख के उस हिस्से में जाना होगा, जब इस्लाम में खिलाफत यानी खलीफा का राज था। ये खलीफा पूरी दुनिया के मुसलमानों का प्रमुख नेता होता था। पैगंबर साहब की वफात के बाद चार खलीफा चुने गए थे। लोग आपस में तय करके इसका चुनाव करते थे।

जब आया घोर अत्याचार का दौर
इसके लगभग 50 साल बाद इस्लामी दुनिया में घोर अत्याचार का दौर आया, मक्का से दूर सीरिया के गर्वनर यजीद ने खुद को खलीफा घोषित कर दिया, उसके काम करने का तरीका बादशाहों जैसा था, जो उस समय इस्लाम के बिल्कुल खिलाफ था, तब इमाम हुसैन ने यजीद को खलीफा मानने से इनकार कर दिया। इससे नाराज यजीद ने अपने राज्यपाल वलीद पुत्र अतुवा को फरमान लिखा, ‘तुम हुसैन को बुलाकर मेरे आदेश का पालन करने को कहो, अगर वो नहीं माने तो उसका सिर काटकर मेरे पास भेजा जाए।’

राज्यपाल ने हुसैन को राजभवन बुलाया और उनको यजीद का फरमान सुनाया। इस पर हुसैन ने कहा- ‘मैं एक व्याभिचारी, भ्रष्टाचारी और खुदा रसूल को न मानने वाले यजीद का आदेश नहीं मान सकता।’ इसके बाद इमाम हुसैन मक्का शरीफ पहुंचे, ताकि हज पूरा कर सकें। वहां यजीद ने अपने सैनिकों को यात्री बनाकर हुसैन का कत्ल करने के लिए भेजा। इस बात का पता हुसैन को चल गया और लेकिन मक्का ऐसा पवित्र स्थान है, जहां किसी की भी हत्या हराम है।

इसलिए उन्होंने खून-खराबे से बचने के लिए हुसैन ने हज के बजाय उसकी छोटी प्रथा उमरा करके परिवार सहित इराक चले आ गए। मुहर्रम महीने की दो तरीख 61 हिजरी को हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला में थे, नौ तारीख तक यजीद की सेना को सही रास्ते पर लाने के लिए समझाइश देते रहे, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद हुसैन ने कहा- ‘तुम मुझे एक रात की मोहलत दो..ताकि मैं अल्लाह की इबादत कर सकूं’ इस रात को ‘आशुर की रात’ कहा जाता है, गले दिन जंग में हुसैन के 72 फॉलोअर्स मारे गए।

तब सिर्फ हुसैन अकेले रह गए थे, लेकिन तभी अचानक खेमे में शोर सुना, उनका छह महीने का बेटा अली असगर प्यास से बेहाल था। हुसैन उसे हाथों में उठाकर मैदान-ए-कर्बला में ले आए। उन्होंने यजीद की फौज से बेटे को पानी पिलाने के लिए कहा, लेकिन फौज नहीं मानी और बेटे ने हुसैन की हाथों में तड़प कर दम तोड़ दिया। इसके बाद भूखे-प्यासे हजरत इमाम हुसैन का भी कत्ल कर दिया। हुसैन ने इस्लाम और मानवता के लिए अपनी जान कुर्बान की थी। इस इसे आशुर यानी मातम का दिन कहा जाता है, इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिण पश्चिम के कर्बला में इमाम हुसैन और इमाम अब्बास के तीर्थ स्थल हैं।

News36garh Reporter

Recent Posts

झारखंड में गैंगस्टर अमन साव लड़ेगा विधानसभा चुनाव, वकील ने नॉमिनेशन फॉर्म पर कराए हस्ताक्षर

रायपुर - झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद गैंगस्टर अमन साव बरखा विधानसभा सीट…

1 hour ago

शिक्षक पिताम्बर प्रसाद कश्यप के न्योता भोजन में शामिल हुए सरपंच व शाला विकास समिति के अध्यक्ष

विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित विकास खंड बम्हनीडीह संकुल केन्द्र सेमरिया शा.पूर्व मा.शा.सेमरिया शिक्षक पिताम्बर प्रसाद…

2 hours ago

ग्राम पुनदाग के भुताही पारा के पहाड़ी कोरवा ने पूर्व में राम प्रताप लकड़ा पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

युसूफ खान/बलरामपुर - जिसकी जांच आज दिनांक 19/10/2024 का होना है जांच टीम आने से…

3 hours ago

गुफा में जाना ग्रामीण को पड़ा महंगा, घात लगाए भालू ने किया हमला, हुई दर्दनाक मौत

 बहादुर हुसैन/तुमान - कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन परिक्षेत्र जटगा…

3 hours ago

पुरानी रंजिश को लेकर रायपुर में गैंगवार दो गुटों में झड़प, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

रायपुर - राजधानी रायपुर के मौदहापारा तालाब पार इलाके में देर रात दो गुटों में…

3 hours ago

धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब का अवतरण दिवस व सतनामी स्वाभिमान दिवस को धूमधाम से मनाया गया

रायपुर/सोमन साहू:- 18 अक्टूबर 2024: सतनामी समाज द्वारा उनके राजागुरु, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब के…

5 hours ago