सक्ती संवाददाता – दीपक ठाकुर
बाराद्वार – बाराद्वार थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत ठठारी का एक बेहद रोचक घटना सामने आई है।
ग्राम पंचायत ठठारी के लगभग 25 से 30 परिवार के लोग आज थाना बाराद्वार आएं और उन्होंने थाना प्रभारी राजेश खलखो को एक निवेदन पत्र सौंपा जिसमें इनके द्वारा यह बताया गया है कि गांव में लगभग 50 एकड़ सरकारी भूमि पर इन परिवार वालों का लगभग 35 वर्षों से कब्जा है जिसमें इनके परिवार वालों के द्वारा खेती कर भरण पोषण किया जा रहा है इन परिवार वालों के पास स्वयं की कोई भी जमीन नहीं है जिस कारण यही बेजा कब्जा भूमि इनके जीने का सहारा है।वर्षो पहले इसमें एक बार पेड़ वन विभाग के द्वारा लगाया गया था लेकिन देख रेख ना होने के कारण वे सभी पेड़ सूख गए ग्राम पंचायत द्वारा इन परिवार वालों को यह भूमि खेती करने हेतु दे दी गई ।
सरकारी जमीन को अपना बताकर सालों से आलोक सोनवानी कर रहा परेशान
कुछ वर्षों से गांव के ही आलोक सोनवानी इसे अपना जमीन बताकर इन परिवार वालों को लगातार परेशान कर रहा है साथ ही आलोक सोनवानी का कहना है कि उक्त भूमि में मैं पेड़ लगाऊंगा तुम लोग इसे खाली करो साथ ही वर्तमान समय में उन भूमि पर इन परिवार वालों द्वारा खेती की गई है जिसके बीच बीच में उसके द्वारा कुछ पेड़ लगाकर उन सभी परिवार वालों को घमका रहा है कि मैं उद्यानिकी विभाग में सदस्य हुं यह मेरी जमीन है तुम लोग अगर जमीन खाली नहीं करोगे तो पुलिस बल लाकर खाली करवाऊंगा ऐसा कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
आलोक सोनवानी ने खुद कर रखा है बेजा कब्जा
आवेदन में प्रार्थीयो ने बताया है कि गांव के उसी 50 एकड़ जमीन में से लगभग 05 एकड़ जमीन पर आलोक सोनवानी ने खुद कब्जा कर रखा है जिसमें वो खेती करता है और हमारे खेत में पेड़ लगाऊंगा ऐसा कहता है साथ ही महिला पुरुष सभी को उक्त व्यक्ति धमकी देता है ।
उक्त आवेदन पर थाना प्रभारी राजेश खलखो ने उन्हें समझाइश दी कि उक्त प्रकरण राजस्व विभाग से जुड़ा है आप तहसीलदार बाराद्वार को भी आवेदन दें ताकि आपके समस्या का स्थाई निराकरण हो सके।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…