जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
छत्तीसगढ़ को दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।बिलासपुर संभाग के जिले चार नगरीय निकायों बिलासपुर, रायगढ़, चांपा एवं भाटापारा का चयन प्रतिष्ठित ‘स्पार्क-आवर्ड 2023-24’ पुरस्कारों के लिए किया गया जो आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ये पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। जिसमें हमारे चांपा नगर पालिका भी शामिल यह पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य के लिऐ जिसमें चांपा नगर पालिका परिषद चांपा को 50 हजार तक आबादी वाले सर्वश्रेष्ठ नगरीय निकायों की श्रेणी मे द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
स्पार्क अवार्ड मिलने पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने नगर पालिका के अधिकारी भोलाशंकर सिंह ठाकुर, एवं आई ए, एस, श्री दुर्गा प्रसाद , कर्मचारियों को जिसमें चांपा नगर पालिका विशेष योगदान उत्कृष्ट कार्य को अपनी ईमानदारी से संंपदित कराया गया एवं संपादित किया है जो चांपा नगर पालिका के सहायक परियोजना अधिकारी लव अग्रवाल, मिशन मैनेजर पोकराम पटेल,नगर पालिका के सामुदायिक संगठक श्रीमती राजकुमारी सिंह व श्रीमती सुनीता प्रधान को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि स्पार्क-2023-24 पुरस्कार के लिए चांपा नगरीय निकाय का नाम चयनित होना जिले के लिए गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में बेहतरीन कार्यों के लिए ये पुरस्कार दिया गया है।
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…