बस्तर संवाददाता – रोहन घोष
जिला-बस्तर,जगदलपुर
दिनाॅंक-18.07.2024
नवरंगपुर उड़ीसा का रहने वाला हैं आरोपी
जप्त सम्पति :- मोटर सायकल CG 17 KB 1525 किमती 12,000/- रु.
नाम आरोपी – छोटू बघेल उर्फ़ डमरू पिता मनबध उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बागपुर थाना कोडिंगा जिला नवरंग पुर उड़ीसा
पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मोटर सायकल चोरी करने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी मुकेश कुमार मीणा को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.07.24 एवं 12.07. 24 के दरमियानी रात में कोई अज्ञात चोर के द्वारा उसके निवास स्थान रेलवे कॉलोनी से उसके मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KB 1525 किमती 12,000/- रु. को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के Cctv फुटेज तथा टावर डंप का बारीकी से अध्यन कर उक्त आरोपी छोटू बघेल उर्फ़ डमरू बघेल पिता मनबध को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जा से चोरी की गई मोटर सायकल को जप्त किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उनि. – अरुण मरकाम
प्र.आर. – प्रकाश मनहर
आरक्षक – भैरव सिन्हा, होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप