संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी। जब किसी के साथ सच्ची मोहब्बत हो जाए तो एक दूसरे को भूल पाना बहुत मुश्किल होता है। एक दूसरे से लगातार बात करने की आदत बनने के बाद एक दिन भी बिना बात किये रहा नहीं जाता है।
अक्सर दूरियां बढ़ने पर लोग पागलपंती पर उतर जाते हैं, तो वहीं कई लोग सुसाइड कर अपनी जान देते हैं। इसी बीच एक अनोखा मामला प्रदेश के धमतरी से सामने आया है। जहां कलेक्टर जनदर्शन में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलाने की फरियाद लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी के पास पहुंच गया। जब कलेक्टर ने उसका आवेदन पढ़ा तो वो भी हैरान रह गई।
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला 8 जून का है। यशकुमार नाम का युवक धमतरी में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा था।
जनदर्शन में जब उसकी बारी आई तो उसने कलेक्टर के पास अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि महोदया जी, मै एक युवती से प्रेम करता हूं, चूँकि कुछ हफ़्तों पहले उसके परिजनों को हमारे बीच के रिश्ते के बारे में पता चल गया है और उसके मोबाइल को परिजनों ने बंद कर रख लिया है।
साथ ही मेरा और उसका दोनों का मिलना चुलना भी बंद कर दिया गया है। अभी उसका स्वास्थ्य विभाग में चैकीदार की पोस्ट पर नाम आया है। युवक ने बताया है कि वह दो बार मिलने की कोशिश भी किया, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया। युवक ने प्रेमिका से मिलाने का निवेदन भी आवेदन देकर कलेक्टर से किया है।
फिलहाल यश कुमार के आवेदन पर क्या विचार किया गया..? उसे अपने प्रेमिका से मिलने की अनुमति दी गई है या नहीं.. यह अभी तक तो पता नहीं चल पाया है !
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…