जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने हाईस्कूल मैदान में आयोजित मेला की तैयारियों का लिया जायजा
जांजगीर-चांपा 15 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने बुधवार को जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं कृषि एग्रीटेक मेला हाईस्कूल ग्राउंड की तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य क्षेत्र के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई व मेला स्थल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं कृषि एग्रीटेक मेला में छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कार्यक्रम से शोभा बढ़ेगी और झूले आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके साथ ही सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भी किया जायेगा।
गौरतलब है कि जांजगीर में प्रत्येक वर्ष विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। क्षेत्रवासियों मेले का इंतजार साल भर करते है। महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा के अनुरूप की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय व छत्तीसगढ़ी कलाकारों, छत्तीसगढ़ी लोक गायन एवं नृतक दलों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने जिला अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने मेला स्थल पर किये जा रहे ले-आउट कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मेला स्थल में विद्युत आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मेला स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप साहू सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…