माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने की वजह से भारत समेत विश्वभर में विमान सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। दुनिया भर के एयरलाइंस के सर्वर में आने के कारण कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। तकनीकी खराबी की वजह से विमान सेवाओं पर असर पड़ा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, सिडनी और पर्थ एयरपोर्ट पर भी यात्री चेक-इन नहीं कर पा रहे हैं। फ्लाइटरडार24 ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि सिडनी, मेलबर्न और ब्रिस्बेन में विमान खड़े हैं। सिडनी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक तकनीकी खराबी ने कुछ एयरलाइन संचालन और टर्मिनल सेवाओं को प्रभावित किया है।
दुनिया भर में लाखों विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ़ डेथ (BSOD) एरर का अनुभव कर रहे हैं। इसकी वजह से सिस्टम अचानक बंद हो जाता है या फिर से चालू हो जाता है। Microsoft ने एक संदेश में कहा कि यह त्रुटि हाल ही में आए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण हो रही है। Microsoft ने कहा कि उसका आउटेज मध्य अमेरिकी क्षेत्र में कई Azure सेवाओं के साथ समस्याओं का अनुभव करने वाले उसके ग्राहकों के एक उपसमूह से शुरू हुआ। Azure एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो एप्लिकेशन और सर्विस के प्रबंधन के लिए सेवाएं प्रदान करता है।
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…