सूरजपुर संवाददाता – लव दुबे
आज सरकार सहित प्रशासन शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम बनाने का प्रयास कर रहे हैं छात्राओं को पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से बच्चों के भविष्य के साथ किस तरह से खिलवाड़ हो रहा है यह देखने को मिला है प्राथमिक शाला मसनकी में जहां शिक्षक के मूल पदस्थापना में वापसी लाने को लेकर ग्रामीण ने लिखित आवेदन दिया है यह आवेदन निवेदन ग्रामीणों ने कई बार जनदर्शन से लेकर सहायक आयुक्त सहित शिक्षा अधिकारी को दे चुके हैं इनके विनती नही सुनने पर एक बार फिर कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा इससे पूर्व में भी पदस्थ शिक्षक जैल सिंह को वापस करने के लिए हमने कई बार आवेदन दिया लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं किया गया जिस कारण ग्रामीण काफी निरास हैं वही इस बार फिर से कलेक्टर को आवेदन देकर के पदस्थ शिक्षक जैल सिंह को वापस करने के लिए आवेदन दिया गया।
आपको बताते चलें की प्राथमिक शाला मसनकी के स्कूल में जहां लगभग 35 बच्चें शिक्षा अध्यन कर रहे हैं वही 5 महीने पहले से प्रधान पाठक निलंबित हैं और व्यवस्था के तहत वहां शिक्षक लाया गया है जो की ग्रामीणों के बताए अनुसार शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही कर रहे हैं इसकी जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को मालूम होते हुऐ भी इसपर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं वह मूक दर्शक बने देख रहे हैं जबकि ऐसा मामला में उनको यह बात उच्च अधिकारियों तक रखना चाहिए लेकिन अपने दायित्व से भागते नजर आ रहे हैं ऐसे हालात में ओड़गी शिक्षा का हाल है खस्ता होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और बच्चों की पढ़ाई अंधकार में जाता दिखाई दे रहा हैं
इस विषय में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि शिक्षा सबका मूल अधिकार है और इस प्रकार के लापरवाही बिल्कुल भी सही नहीं हैं मैं इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर मामला को जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करूंगी ।
वही जिला शिक्षा अधिकारी ने इसपर संतोष जनक ब्यान नहीं दिया उन्होंने कहा मैं देखता हूं।
इससे पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा खर्रा में हुए स्कूल के छत गिर जाने पर सूचना दिया गया था लेकिन अभी तक उसपर उनके द्वारा कोई एक्सन नहीं लिया गया अब यह देखना है कि इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और प्रतिनिधि कैसे प्रतिनिधित्व करते हैं और पदस्थ शिक्षक को वापसी कब तक कराते हैं।।
ग्रामीणों ने कहा बार बार आवेदन निवेदन से भी ग्रामीणों को उनके समस्या पर प्रशासन गंभीर नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात भी आवेदन में कही गई है ग्रामीणों का साफ कहना है कि शिक्षक जैल सिंह की वापसी नही होने के स्तिथि में ओड़गी चौक में ग्रामीण धरना पर भी बैठेंगे जिसमे मसनकी सरपंच सहित अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…